निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' को नॉर्वे के फिल्मोत्सव में दिखाया जाएगा। इस फिल्म के साथ ही नॉर्वे फिल्मोत्सव का शुभारंभ होगा।
भंडारकर ने गुरुवार रात को विमान में सवार खुद की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह पत्रिका पढ़ रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, "ओस्लो जा रहा हूं। नॉर्वे के बॉलीवुड फेस्टिवल में आठ सितंबर को इंदु सरकार दिखाई जाएगी।"
इंदु सरकार 1975-1977 के आपातकाल के परिदृश्य पर फिल्माई गई फिल्म है। इसमें नील नीतिन मुकेश, कृति कुल्हाड़ी, तोता रॉय चौधरी, सुप्रिया विनोद, अनुपम खेर हैं। फिल्म में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गाधी और उनके बेटे संजय गांधी पर आधारित किरदारों को भी दिखाया गया है।