
सुपरस्टार आमिर खान के भांजे इमरान खान (42) पिछले कुछ समय से फिर से लगातार लाइमलाइट में हैं। कहा जा रहा है कि वे जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं। उन्हें किसी फिल्म में देखे लंबा समय हो गया है। इमरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। वे एक्ट्रेस लेखा वॉशिंगटन के साथ रिश्ते को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस बीच इमरान ने एक इंटरव्यू में अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की। इमरान ने फिल्मफेयर के साथ बातचीत में कहा कि मैंने 19 साल की उम्र में नेक इरादों से अवंतिका मलिक के साथ अपने रिश्ते की शुरुआत की थी, लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े हुए हमारा रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया।
कम उम्र में शुरू हुए रिश्तों में एक तरह के पैटर्न सेट हो जाते हैं। जब हम छोटे रहते हैं तो हमारी आदतें अलग तरह की होती हैं और बड़े होते-होते हमारी आदतें बदल जाती हैं। मुझे लगता है कि हमारा रिश्ता शायद पर्याप्त तरीके से नहीं बढ़ा। हमारा रिश्ता आगे नहीं बढ़ रहा था और हम एक-दूसरे के आगे बढ़ने में बिल्कुल भी मदद नहीं कर रहे थे। मैं अपनी 10 साल की बेटी के साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करता हूं। मेरी बेटी और मैंने एक बेहद करीबी और ओपन रिलेशनशिप की नींव रखी है। मैं इस रिश्ते को वास्तव में आगे बढ़ाना चाहता हूं और इसे मजबूत बनाना चाहता हूं।
मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी मुझसे कुछ भी आकर कह सके। वो बिना डरे अपनी हर बात बता सकें। मेरी बेटी के साथ कुछ पल मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। सोने के समय, जब सब कुछ शांत होता है, वह मुझे अपनी भावनाओं के बारे में बात करती है। उसने मुझसे अपने इमोशनल हिस्सों के बारे में बात की है। रात में, जब मैं उसे सुला रहा होता हूं और रोशनी मंद होती है, तो आपके पास वे 5-10 मिनट होते हैं…यह एक सुरक्षित, पर्सनल स्पेस होता है जहां वह मुझसे अपने दिल की भावनाओं के बारे में बात करती है और मेरे लिए ये पल अनमोल होता है। गौरतलब है कि इमरान ने साल 2011 में अवंतिका के साथ शादी की थी और साल 2019 में उनका तलाक हो गया। इमरान फिलहाल लेखा को डेट कर रहे हैं।
इमरान खान को मामा आमिर खान से मिलती है प्रेरणाइमरान की पिछली फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई ‘कट्टी बट्टी’ थी, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कंगना रनौत लीड रोल में थीं। इमरान की पहली फिल्म साल 2008 में आई ‘जाने तू या जाने ना’ थी, जो काफी सफल रही थी। इमरान ने उनके करिअर पर आमिर के प्रभाव के बारे में भी बात की। इमरान ने कहा कि मामा की कुछ 90 के दशक की फिल्में हैं जिन्हें आप आधुनिक नजरिए से देखते हैं, तो वे समस्या पैदा करती हैं। कुछ मोमेंट्स हैं जो काफी अनकंफर्टेबल होते हैं।
‘राजा हिंदुस्तानी’ जो काफी हिट थी उसे देखने में काफी अनकंफर्टेबल हो जाता हूं। आप उसे देखते हो और चले जाते हो। वैसे अपने तरीके से मैं उनके द्वारा बहुत प्रेरित हूं। जीवनभर, जब भी मैं किसी दुविधा का सामना करता हूं तो मैं सोचता हूं कि मामा क्या करते ऐसे में?” बता दें कि आमिर ने इमरान की ‘जाने तू या जाने ना’ और ‘डेल्ही बेली’ को प्रोड्यूस किया है। ‘राजा हिंदुस्तानी’ (1996) की बात करें तो धर्मेश दर्शन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके गाने आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। इसमें आमिर के साथ करिश्मा कपूर, सुरेश ओबेरॉय, जॉनी लीवर, फरीदा जलाल भी अहम रोल में थे।