‘छावा’: 66 दिनों में 600 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार

बॉलीवुड के उभरते सितारे विक्की कौशल ने अपने दमदार अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में महज कुछ सालों में बड़ी पहचान बना ली है। उनकी एक्टिंग को न केवल देशभर में बल्कि विदेशों में भी खूब सराहा जा रहा है। हाल के वर्षों में बायोपिक फिल्मों का चलन काफी बढ़ा है और विकी भी इस लहर का अहम हिस्सा बन चुके हैं। विक्की ने पहले शहीद सरदार उधम सिंह की बायोपिक में काम कर दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान खींचा। इसके बाद उन्होंने ‘सैम बहादुर’ में देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया, जिसमें उनके अभिनय को एक बार फिर खूब सराहना मिली। अब साल 2025 में विक्की कौशल ने ‘छावा’ फिल्म के जरिए एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त दहाड़ लगाई है। इस फिल्म ने थिएटर्स में रिलीज़ के 66 दिन पूरे कर लिए हैं और अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही है।

14 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने 66 दिनों में ही 600 करोड़ रुपए की कमाई कर इतिहास रच दिया है। फिल्म अभी भी थिएटर्स में चल रही है और भले ही अब इसकी कमाई धीमी हो गई हो, लेकिन यह धीमा कलेक्शन भी फिल्म के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है। ‘छावा’ ने पुष्पा 2 (हिंदी) और स्त्री 2 के बाद 600 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म बनकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कितने और दिन थिएटर्स में टिकी रहती है और आगे कितनी कमाई कर पाती है।

विक्की कौशल की दहाड़ के आगे फिकी पड़ी सुपरस्टार्स की चमक

‘छावा’ की सफलता ने साबित कर दिया है कि विक्की कौशल अब बॉलीवुड के भरोसेमंद सितारों में शामिल हो चुके हैं। सलमान खान और सनी देओल जैसे दिग्गजों की फिल्में भी विक्की की इस ‘दहाड़’ के सामने फीकी पड़ती नजर आई हैं। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’, जो कि काफी उम्मीदों के साथ रिलीज़ हुई थी, 22 दिनों में महज ₹184.60 करोड़ ही कमा पाई है (सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार)। वहीं, सनी देओल की ‘जाट’ ने 12 दिनों में सिर्फ ₹75 करोड़ की कमाई की है। दोनों ही फिल्मों का प्रदर्शन औसत रहा है और ये विक्की कौशल की ‘छावा’ के सामने टिक नहीं पाईं। वहीं, अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई है और उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है। इन आंकड़ों से यह साफ है कि विक्की कौशल की ‘छावा’ ने न केवल दर्शकों का दिल जीता है बल्कि बड़े-बड़े स्टार्स को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।