2 News : हिमांशी ने इन्हें बताया बेशर्म, घिनौना और बेकार इंसान, सारा की जैसे इस मुस्लिम एक्ट्रेस की भी है शिव में आस्था

एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था। इससे उन्हें काफी शौहरत मिली। तब से ही हिमांशी कभी अपनी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। शो के दौरान उनकी दोस्ती मॉडल व एक्टर आसिम रियाज के साथ हुई थी। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन अब उनका ब्रेकअप हो चुका है। इस बीच हिमांशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक नामी शख्स का पर्दाफाश किया है। ये शख्स इंडस्ट्री में कदम रखने वाली नई एक्ट्रेस को गुमराह करता है।

हिमांशी ने लिखा, “पंजाबी इंडस्ट्री में एक बेवकूफ है, जो पूरी तरह से बेशर्म, घिनौना और बेकार इंसान है। वह हमारे सभी कलाकारों के बीच घूमता रहता है और फिर दावा करता है कि वह उन्हें गानों और फिल्मों में काम दिलाता है। वह उनकी निजी जानकारी का दुरुपयोग करता है। मुझे पता चला है कि वह लंबे समय से मेरे बारे में भी बात कर रहा है और नई लड़कियों को यह कहकर गुमराह कर रहा है कि सभी जाने-माने पंजाबी कलाकार उसके नियंत्रण में हैं। उसे हजार बार नजरअंदाज करने के बाद भी वो नहीं बदला लेकिन इस बार मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकती। मुझे अपनी टीम के माध्यम से एक लड़की का स्पेशल मैसेज मिला है।

और अगर आप यह देख रहे हैं—तो मुझे आपको याद दिलाने दें—आपको अभी भी मुझे पैसे देने हैं। मैंने आपसे इसके लिए नहीं कहा क्योंकि मैं ऐसी ही हूं। मैंने आपको एक बार में 10 लाख रुपए उधार दिए थे। आपकी इतनी हैसियत नहीं है कि आप नई लड़कियों को बता सकें कि हिमांशी आपकी सुनती है। याद है जब आप लंदन में फंसे हुए थे? मैंने आपकी मदद की थी। आपके पास टिकट के लिए भी पैसे नहीं थे। मैं आपका नाम लिखकर आपको और अटेंशन नहीं देना चाहती हूं, लेकिन आप किसी दलाल से कम नहीं हैं।”

नुसरत भरूचा ने कहा, जहां भी आपको शांति मिले वहां जाना चाहिए…

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी फिल्म 'छोरी 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। सारा अली खान की जैसे नुसरत भी महादेव की बहुत बड़ी भक्त हैं। अब हाल ही में नसरत ने अपने धर्म और आस्था को लेकर खुलकर बात की। नुसरत ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा कि मैं बचपन से ही मंदिर जाती रही हूं। गुरुद्वारा और चर्च भी गई हूं। जहां भी आपको शांति मिले, चाहे वह मंदिर हो, गुरुद्वारा हो या चर्च हो, आपको वहां जाना चाहिए। मैं यह भी खुलेआम कहती हूं। मैं नमाज पढ़ती हूं।

अगर मुझे समय मिलता है, तो मैं दिन में पांच बार प्रे करती हूं। यहां तक कि मैं ट्रेवलिंग के दौरान अपनी प्रेयर मैट भी साथ लेकर जाती हूं। मैं हर उस जगह जाती हूं, जहां मुझे शांति और सुकून मिलता है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि ईश्वर एक है और उससे जुड़ने के अलग-अलग रास्ते हैं। और मैं उन सभी रास्तों को तलाशना चाहती हूं। मैंने तो 16 शुक्रवार के व्रत भी किए थे। मेरा बहुत मन था कि मैं केदारनाथ और बद्रीनाथ दोनों जगह जाऊं। मैं वहां दर्शन के लिए जाना चाहती थी। वहां जाकर भगवान शिव के आगे माथा टेकना चाहती थी।

आशीर्वाद लेना चाहती थी और मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं कि मैं ऐसा कर पाई। जब आपकी किसी चीज में आस्था होती है तो ये आपकी आत्मा को भी छू जाता है और इस एहसास को बयां नहीं किया जा सकता। मैं तो वैष्णो देवी भी जाकर आई हूं। 13 किलोमीटर पैदल चलकर गई, दर्शन किए और फिर वापस आई। नुसरत का अंक ज्योतिष में भी बहुत यकीन है। इसीलिए 2020 में उन्होंने अपना नाम Nushrat Bharucha से बदलकर Nushrratt Bharuccha कर लिया। नुसरत की पहली फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई 'जय मां संतोषी' थी।