ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब ‘फाइटर' से ऋतिक का पहला लुक सामने आ गया है, जो सोशल मीडिया पर छा गया। लुक के साथ उनके किरदार का भी खुलासा कर दिया गया है। ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के रोल में नजर आएंगे, जिन्हें उनके कॉल साइन 'पैटी' के नाम से जाना जाता है।
आज सोमवार (4 दिसंबर) को इस पोस्टर को शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, कॉल साइन : पैटी, डेजिग्नेशन : स्क्वाड्रन, पायलट, यूनिट : एयर ड्रेगन्स, फाइटर फॉरएवर...' ऋतिक का लुक सबको अट्रेक्ट कर रहा है। 50 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस कमाल है।
बता दें कि ऋतिक और दीपिका पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। ऋतिक के साथ सिद्धार्थ की ये तीसरी फिल्म है। इससे पहले यह जोड़ी 'वॉर' और 'बैंग बैंग' में कमाल दिखा चुकी है। 'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अक्षय कुमार ने तस्वीरें शेयर कर दी ‘हाउसफुल 5’ की अपेडटएक्टर अक्षय कुमार की हर फिल्म के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। अब उनकी मचअवेटेड कॉमेडी फिल्म ’हाउसफुल 5’ को लेकर अपडेट सामने आया है। अक्षय ने आज सोमवार (4 दिसंबर) को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन वाली ‘हाउसफुल 5’ की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी।
पहली तस्वीर में घोषणा की गई है कि भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी जून 2025 में बैक करेगी। इसके साथ ही एक और तस्वीर में टीम का ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें लिखा गया है कि “हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी की भारी सफलता का क्रेडिट दर्शकों को जाता है और हम हाउसफुल 5 के लिए भी इसी तरह के वेलकम की उम्मीद करते हैं।
टीम ने एक बिल्कुल माइंड-ब्लोइंग कहानी तैयार की है जो मांग करती है टॉप लेवल का वीएफएक्स इसलिए हमने एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव के साथ पांच गुना एंटरटेनमेंट सुनिश्चित करने के लिए रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। ‘हाउसफुल 5’ अब 6 जून 2025 को रिलीज होगी।”
पहले माना जा रहा था कि फिल्म 2024 की दिवाली पर रिलीज हो जाएगी। फिल्म के लिए फिलहाल अक्षय और रितेश देशमुख के नाम पर मोहर लग चुकी है। इसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल भी नजर आ सकते हैं।