2 News : ऋतिक ने वीडियो शेयर कर ऐसे की सबा की तारीफ, दिलीप साहब की 101वीं बर्थ एनिवर्सिरी पर भावुक हुए धर्मेंद्र

एक्टर ऋतिक रोशन की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। वैसे ऋतिक इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। हाल ही इसका टीजर जारी किया गया था, जिसमें ऋतिक के साथ साथी कलाकार दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की भी खूब तारीफ हुई।

ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस सबा आजाद के कारण भी अक्सर चर्चाओं में आ जाते हैं। वे सबा के साथ गोल देते हुए नजर आते हैं। साथ ही हमेशा सबा का उत्साह बढ़ाते रहते हैं। ऋतिक ने एक बार फिर से कुछ ऐसा ही किया है। दरअसल रविवार (10 दिसंबर) को सबा ने 'खो गए हम कहां' की ट्रेलर लॉन्च इवेंट में परफॉर्म करते हुए गाना गाने के साथ डांस भी किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर ऋतिक ने भी रिएक्शन दी है।

ऋतिक ने वीडियो को इंस्टाग्राम की स्टोरीज पर शेयर कर सबा के एक्ट की तारीफ की। ऋतिक ने लिखा, “बंद नाक के साथ छींक के बीच परफॉर्म किया, लेकिन फिर भी यह बहुत मजेदार है। यह गाना अच्छा है।” इसके साथ लाल दिल वाली इमोजी शेयर की। इवेंट से एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें 'खो गए हम कहां' के सितारे अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी व आदर्श गौरव मंच पर सबा के साथ डांस करते नजर आए।

सबा ने बोल्ड वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी। डार्क मेकअप और खुले बालों के साथ सबा ने लुक पूरा किया। उल्लेखनीय है कि ऋतिक का अपनी पत्नी सुजैन खान से तलाक हो चुका है। उनके दो बेटे हैं। पिछले कुछ समय से ऋतिक का सबा से अफेयर चल रहा है।

धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर करने के साथ दिलीप कुमार को ऐसे किया याद

दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की आज सोमवार (11 दिसंबर) को 101वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर में हुआ था। करीब दो साल पहले 7 जुलाई 2021 की सुबह 7:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में उन्होंने अंतिम सास ली थी। धर्मेंद्र उन्हें अपना 'खुदा' पुकारा करते थे। उनके निधन से आहत धर्मेंद्र काफी देर तक उनके सिरहाने बैठे रोते रहे थे।

दिलीप साहब की बर्थ एनिवर्सरी पर धर्मेंद्र ने एक्स (ट्विटर) पर फोटो शेयर की है।इसमें वे दिलीप साहब की फोटो के सामने बैठे नजर आ रहे हैं। हाल ही अपना 88वां जन्मदिन मनाने वाले धर्मेंद्र ने कैप्शन लिखा, “आज हमारे दिलीप साहब की सालगिरह है...बहुत याद आती है इनकी।” धर्मेंद्र ने उनका एक वीडियो भी साझा किया है।

यह वीडियो दिलीप साहब के एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप है जिसमें वे कहते हुए नजर आ रहे हैं, “हमारे बाद इस महफिल में अफसाने बयां होंगे, बहारें हमको ढूंढेंगी, न जाने हम कहां होंगे।” यह साल 1953 में आई फिल्म बागी का गाना है, जिसे लता मंगेशकर ने गाया था। बता दें कि धर्मेंद्र ने दिलीप साहब की जब 'शहीद' देखी थी, तब से ही वे उनके दीवाने हो गए थे। वे उन्हें अपना आदर्श मानने लगे थे।