भारत में हॉलीवुड के सुपरहीरो का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। पिछले दिनों आई फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने तो इतिहास ही रच दिया तो हॉलीवुड वालों ने इंडियन मार्केट को और गंभीरता से लेना शुरू किया है। इसी का परिणाम है कि इस हफ़्ते रिलीज़ हुई डेडपूल 2 ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी शुरुआत की है। डेविड लीच के निर्देशन में बनी मार्वल कॉमिक्स के ही एक किरदार को लेकर बनी डेडपूल 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन 11 करोड़ 25 लाख रूपये की कमाई की है। इस साल आई फिल्मों में डेडपूल 2 ओपनिंग कमाई के मामले में टॉप 5 में चौथे स्थान पर आ गई है और अक्षय कुमार की पैड मैन के 10 करोड़ 26 लाख के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
डेडपूल भी मार्वल कॉमिक्स का ही एक किरदार है। बेबाक, बिंदास और अपने तरीके से काम करने वाला। दो साल पहले इस किरदार को लेकर डेडपूल नाम से फिल्म बनाई गई, जिसे टिम मिलर ने निर्देशित किया था। इस शुक्रवार को तीन फिल्में हाई-जैक, ख़जूर पे अटके और अंग्रेजी में कहते हैं भी रिलीज़ हुई हैं लेकिन लोगों में डेडपूल 2 को लेकर क्रेज़ रहा। हॉलीवुड की एक्स मैन श्रृंखला की इस 11वीं फिल्म में रायन रेनाल्ड्स लीड रोल में हैं और उनके साथ जोश ब्रोलिन, मोरेना बैक्करीन, जैक केसी और ज़जी बिट्स की भी अहम् भूमिकाएं हैं। इस बार की कहानी एक लड़के की जान बचाने की है जिसके लिए डेडपूल को इस बार शक्तिशाली केबल, डोमिनो और कोलोसियस जैसों से मुकाबला करना पड़ता है। ये अमेरिका का एक और सुपरहीरो है। ठीक अपने अन्य सुपरहीरोज़ की तरह। ये एवेंजर्स की धूम ही है जिसके कारण इस बार डेडपूल 2 को लेकर भी दर्शकों में क्रेज़ है। बता दें कि दो साल पहली आई डेडपूल ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर चार करोड़ 10 लाख रूपये की ओपनिंग ली थी।
चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी डेडपूल 2- 'डेडपूल 2' पहले दिन चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार की 'पैडमैन' को पछाड़ते हुए चौथा स्थान काबिज किया है।
- ओपनिंग डे बिजनेस में पहले स्थान पर 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' (31.30 करोड़),
- दूसरे स्थान पर 'बागी 2' (25.10 करोड़),
- तीसरे स्थान पर 'पद्मावत' (19 करोड़) और
- चौथे पर 'डेडपूल 2' ने 11.25 करोड़ की कमाई की है।
बता दें कि ओपनिंग डे की यह कमाई भारतीय सिनेमाघरों से इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलगु भाषा को मिलाकर बताई गई है। Deadpool के किरदार में इस बार भी हॉलीवुड एक्टर रेयान रेनॉल्ड्स हैं। 'डेडपूल 2' में रेयान के अलावा 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' में थानोस का किरदार निभाने वाले जोश ब्रोलिन भी दिखेंगे। वे फिल्म में विलेन के रोल में हैं। उनके अलावा, मोनेका बकारिन, जूलियन डेनिसन, जैजी बीट्ज और टीजे मिलर भी नजर आएंगे। 'डेडपूल 2' को डेविड लेच ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के प्रोड्यूसरों में रेयान रेनॉल्ड्स भी शामिल हैं।