हेमा मालिनी हुईं 76 साल की, बेटी ईशा ने ऐसे किया बर्थडे विश, ‘ड्रीम गर्ल’ के खाते में हैं कई सुपरहिट फिल्में

'ड्रीम गर्ल' के नाम से मशहूर हेमा मालिनी आज बुधवार (16 अक्टूबर) को जन्मदिन का जश्न मना रही हैं। हेमा भले ही 76 साल की हो गई है, लेकिन उनकी खूबसूरती की चमक कम नहीं हुई है। जन्मदिन के खास मौके पर हेमा के लिए सोशल मीडिया पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की बधाइयों और शुभकामनाओं की झड़ी लगी हुई है। इस बीच हेमा की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा संदेश लिखा है। ईशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मां के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। इसमें दोनों एथनिक आउटफिट में कहर बरपा रही हैं।

उनका प्यार भरा रिश्ता देखा जा सकता है। ईशा ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी मां..लव यू।” इसके साथ ईशा ने हार्ट और हगिंग इमोजी भी बनाई। एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी हेमा को खास अंदाज में विश किया है। जैकी ने हेमा की थ्रोबैक फोटो शेयर करके हार्ट इमोजी बनाई। फोटो हेमा की किसी डांस परफॉर्मेंस की है। वह ट्रेडिशनल ड्रेस में मेकअप और जूलरी के साथ गॉर्जियस लग रही हैं। अभिनेत्री सेलिना जेटली ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हेमा के साथ एक तस्वीर साझा कर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है।

बता दें हेमा 'सपनों का सौदागर', 'ड्रीम गर्ल', 'सीता और गीता', 'जॉनी मेरा नाम', 'लाल पत्थर', 'संन्यासी', 'धर्मात्मा', 'प्रतिज्ञा', 'शोले', 'त्रिशूल', 'बागबान' सहित कई फिल्मों में शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। बता दें हेमा ने साल 1980 में शादीशुदा एक्टर धर्मेंद्र संग घर बसाया था। उनके दो बेटियां ईशा और अहाना हैं। हेमा लंबे समय से राजनीति में हैं। वह फिलहाल मथुरा से भाजपा की लोकसभा सांसद हैं।

साल 1968 में राज कपूर ने हेमा मालिनी को दिया था पहला ब्रेक

हेमा मालिनी पढ़ाई में होशियार थीं और हिस्ट्री उनका फेवरेट सब्जेक्ट था। हालांकि 10वीं कक्षा की परीक्षा देने से पहले ही हेमा को एक्टिंग के मौके मिलने शुरु हो गए थे। हेमा का करिअर 14 साल की उम्र में शुरू हुआ, जब निर्माता-निर्देशक श्रीधर ने उन्हें फोटोशूट के लिए साड़ी पहनने को कहा ताकि वे बड़ी दिख सकें।

हिंदी सिनेमा में उन्हें पहला मौका 1968 की फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ में मिला, जिसमें उनके हीरो राज कपूर थे। बताया जाता है कि राज कपूर ने ‘सत्यम-शिवम् सुन्दरम’ फिल्म के लिए जीनत अमान का रोल हेमा को ऑफर किया था लेकिन कई सीन अंग प्रदर्शन के होने से उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया था। साल 1970 में आई फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ की सफलता के बाद हेमा की किस्मत खुल गई।

साल 1972 में ‘सीता और गीता’ में हेमा ने डबल रोल निभाया। उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। हेमा को सन 2000 में भारत सरकार की ओर से पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। वह फिल्मफेयर के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजी जा चुकी हैं।