दिग्गज अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ गुरुवार (10 अप्रैल) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इसकी शुरुआत बढ़िया रही और इसने पहले दिन भारत में 11.6 करोड़ रुपए कमाए। दर्शकों का रिस्पोंस देखते हुए लग रहा है कि आने वाले दिनों में यह कमाई में और सुधार करने में सफल रहेगी। इस बीच हाल ही में एक इवेंट में इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए सनी की सौतेली मां हेमा मालिनी और सौतेली बहन ईशा देओल ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छे रिएक्शन मिलने के बारे में बताया। हेमा ने कहा कि मैंने सुना है कि फिल्म ने बड़ी बंपर कमाई की है।
बहुत अच्छा लग रहा है कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। धरमजी बहुत खुश हैं। मुझे लगता है कि फिल्म बहुत अच्छी है। ईशा ने भी सनी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं। यह सब उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। लोगो का प्यार है उनके लिए इतना, इसलिए मैं खुश हूं कि फिल्म ने बड़ी कमाई की है। उनके साथ हमेशा ऐसा ही होता है। उल्लेखनीय है कि दो साल पहले सनी की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। तब भी हेमा और ईशा ने उन्हें खूब सपोर्ट करते हुए खुशी जताई थी।
देओल परिवार का प्यार देख फैंस अभिभूत हो जाते हैं। वे चाहते हैं कि उनमें हमेशा एकता बनी रहे। बता दें कि गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी प्रकाश कौर के साथ हुई थी, जिससे उनके दो बेटे सनी व बॉबी देओल तथा दो बेटियां अजिता व विजेता देओल हैं। धर्मेंद्र की दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा से हुई। उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं। बहरहाल सनी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनके पास इस वक्त पाइपलाइन में ढेर सारी फिल्में हैं। सनी ‘रामायण पार्ट I’, ‘रामायण पार्ट II’, ‘बॉर्डर 2’, ‘लाहौर 1947’, ‘गदर 3’, ‘मां तुझे सलाम 2’ और ‘सफर’ में नजर आने वाले हैं।
'शंघाई' की रिलीज के बाद मेरी एक्टिंग स्किल्स की खूब तारीफ हुई : इमरान हाशमीएक्टर इमरान हाशमी करीब दो दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वे इन दिनों अपनी नई फिल्म 'ग्राउंड जीरो' की वजह से सुर्खियों में हैं। करिअर की शुरुआत में इमरान को सीरियल किसर का टैग मिला था। इसके बाद उन्हें लंबे समय तक ऐसी ही फिल्में मिलती रहीं। अब इमरान ने इस बारे में खुलकर बात की है। इमरान ने रणवीर इलाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा कि फिल्म 'शंघाई' की रिलीज के बाद मेरी एक्टिंग स्किल्स की खूब तारीफ हुई।
लोगों ने ढेर सारा प्यार देने के साथ-साथ कई बुके और गिफ्ट्स भी भेजे। लोगों को लगा कि अच्छा हमें तो लगा कि ये सिर्फ किस करता है ऑनस्क्रीन, लेकिन इसको एक्टिंग भी आती है। वो फिल्म ‘शंघाई’ थी। मुझे क्रिटिक्स ने खूब सराहा था। सक्सेस के लिहाज से वो मेरे करिअर का पीक टाइम था। मेरे एक्सपीरियंस काफी अच्छे रहे हैं। मेरे करिअर में मैंने खूब अनुभव लिए हैं। बता दें कि 'शंघाई' साल 2012 में रिलीज हुई थी। दिबाकर बनर्जी की इस पॉलिटिकल थ्रिलर में अभय देओल, फारूख शेख, कल्की कोचलिन और प्रोसेनजीत चटर्जी भी थे। इमरान ने जीवन के सबसे मुश्किल दौर के बारे में भी बताया।
साल 2014 में जब उनके बेटे अयान को महज 3 साल 10 महीने की उम्र में कैंसर हुआ, तो उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। इमरान ने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे बुरा वक्त था। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। ये दर्द 5 साल तक चला। मुझे बेटे की बीमारी का पता एकदम अचानक चला। 13 जनवरी 2014 को मैं परिवार के साथ होटल में पिज्जा खा रहा था। तभी अयान को यूरिन में खून आने लगा। इसके बाद मैं तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचा, जहां पता चला कि अयान को कैंसर है। अगले ही दिन उसका ऑपरेशन हुआ और फिर कीमोथेरेपी शुरू हुई। आखिरकार 2019 में अयान पूरी तरह ठीक हो गया।