जब भी बॉलीवुड के सिब्लिंग्स और उनके आपसी प्यार की बात होती है, अनिल कपूर के तीनों बच्चों का नाम उनमें जरूर शामिल होता है। सोनम, रीया और हर्षवर्धन की आपसी केमिस्ट्री बहुत मजबूत है। हर्षवर्धन ने अपने कंधों पर दोनों बहनों का नाम गुदवा लिया है।
इसी बॉन्डिंग की एक झलक दिखा रहा है एक वीडियो जो हर्षवर्धन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के माध्यम से हर्ष बता रहे हैं कि वो छुट्टियां बिताने जा रहे हैं। हाल ही में हर्षवर्धन ने विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'भावेश जोशी' की शूटिंग पूरी की है। अब वो ब्रेक लेने के मूड में हैं।