
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रिकेट के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हार्दिक फिलहाल आईपीएल-18 में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। उनके नेतृत्व में सोमवार (31 मार्च) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइर्स को 8 विकेट से रौंद दिया। मेजबान टीम ने जीत का जमकर जश्न मनाया लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चे हार्दिक के अफेयर के देखने को मिल रहे हैं। फैंस का शक, सच में बदल गया जब जैस्मिन वालिया टीम बस में बैठती नजर आईं।
दरअसल हार्दिक के जैस्मिन के साथ अफेयर के चर्चे पिछले कई महीनों से चल रहे हैं। इस रिश्ते पर मुहर तब लगी जब मुंबई की जीत के बाद जैस्मिन टीम बस में सवार हुईं। टीम बस में सिर्फ प्लेयर्स और उनकी फैमिली को ही बैठने की इजाजत होती है। ऐसे में जैस्मिन के इसमें सवार होते ही फैंस का शक सही साबित हो गया। अब आप यह जानने को उत्सुक होंगे कि जैस्मिन कौन हैं, तो बता दें कि वह एक ब्रिटिश सिंगर हैं। जैस्मिन साल 2018 में पहली बार चर्चा में आईं जब उन्होंने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म के हिट गाने 'बॉम डिग्गी' को आवाज दी थी।
वैसे उन्होंने सबसे पहले साल 2010 में 'द ओनली वे इज एसेक्स' से ध्यान आकर्षित किया और बाद में कई सिंगल्स रिलीज किए। जैस्मीन ने न केवल अपने संगीत बल्कि साल 2015 में ‘देसी रास्कल्स 2’ में एक स्टार के रूप में भी अपना नाम बनाया है। उल्लेखनीय है कि हार्दिक और उनकी पत्नी सर्बियाई मॉडल व एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक का शादी के 4 साल बाद पिछले साल तलाक हो गया था। उनके एक बेटा अगस्त्य है, जिसकी वे मिलकर परवरिश कर रहे हैं।
जैस्मिन भसीन ने कहा, अगर मैं ड्रीम पार्टनर को छोड़ देती हूं तो क्या मैं स्मार्ट हूं या बेवकूफ…एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन लंबे समय से एक्टर अली गोनी को डेट कर रही हैं। अब जैस्मिन ने बताया है कि अली के मुस्लिम होने से उन्हें नफरत भरे कमेंट्स आते हैं। जैस्मिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि कभी-कभी वो कमेंट्स पढ़कर हंसी आती है कि दुनिया का एक हिस्सा है जिन्हें ये बहुत गलत लगता है। जो बहुत गंदा और उल्टा सीधा लिखते हैं। दुनिया का एक हिस्सा है जो हमें बहुत प्यार करता है और समझता है। एक हूं मैं। मैं क्या सोचती हूं। मुझे लगता है कि पार्टनर चुनने का क्राइटेरिया होना चाहिए कि आप क्या चाहते हो।
रस्पेक्ट, प्यार और सपोर्ट सिस्टम। फिर मैं वो क्राइटेरिया देखती हूं जो सोसाइटी ने बनाए हैं। वो भी मेरे लिए जरूरी हैं। मेरी भी फैमिली है। पर अगर मैं उन क्राइटेरिया की वजह से अपने ड्रीम पार्टनर को छोड़ देती हूं तो क्या मैं स्मार्ट हूं या बेवकूफ। दुनिया कुछ भी लिखे, पर जीना मैंने है तो मैं डिसाइड करूंगी। उल्लेखनीय है कि जैस्मिन और अली ‘बिग बॉस’ के घर में नजदीक आए थे। इसके बाद से उनका रिश्ता कायम है। जैस्मिन ने कहा कि ‘बिग बॉस’ के बाद से मुझे सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जो इनकम हो रही है मैं उसी पर सर्वाइव कर रही हूं क्योंकि मैं स्ट्रगल वाले ट्रांसफॉर्मेशन वाले फेज में हूं।
मैं टीवी से ओटीटी और फिल्मों में स्विच करना चाह रही हूं तो मुझे टीवी से ब्रेक लेना पड़ेगा ताकि लोग मेरे स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स से निकल पाएं। और मैं जो भी ओटीटी और फिल्मों में काम करूं उस छवि में स्वीकार कर सकें। उस प्रोसेस में मेरी रोजी रोटी कहां हैं। मैं फिलहाल इंस्टाग्राम से कमा रही हूं। क्योंकि शुरू में जब आप फिल्में करते हो तो आपको उतना पैसा नहीं मिलता।