बीते दिनों जुड़वा 2 की रिलीज के बाद इस बात में किसी प्रकार का शक नहीं रह गया है कि वरुण धवन बॉलीवुड की नई जनरेशन के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। वरुण ने इस वर्ष दो फिल्में दी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड का कारोबार करके वरुण धवन को बॉलीवुड का अगला सलमान खान सिद्ध कर दिया है। हाल ही में प्रदर्शित हुई उनके पिता डेविड धवन द्वारा निर्देशित
‘जुड़वा-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड से ज्यादा का कारोबार करके हैरत में डाल दिया है। यह पूरी तरह से वरुण धवन की फिल्म है, जिसमें तमाम प्रकार की कमजोरियाँ लेकिन फिर भी इस फिल्म ने वरुण धवन के बलबूते बड़ी कामयाबी प्राप्त की है। जिस कारण वो सफलता के शिखर पर पहुंच गए हैं, इसके साथ अब उन्होंने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।
अब वरुण धवन अपनी जनरेशन के वो पहले स्टार बनने जा रहे हैं जिनका मोम का पुतला हॉग-कॉग के मैडम तुस्साद म्यूजियम में लगेगा। वरुण से पहले शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर और माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स के भी पुतले बन चुके हैं।
आपको बता दें कि मोम का पुतला बनाने वाली एक टीम हाल में मुंबई आयी थी ताकि वो वरुण धवन के शरीर का नाम ले सके। इस खबर को वरुण धवन ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगो के साथ शेयर किया है। बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए वरुण ने बताया है कि, ‘मेरा अब तक का सफर काफी कमाल का रहा है। मुझे बहुत खुशी है कि मेरा मोम का पुतला हॉग-कॉग में लगेगा।’
अपने इंटरव्यू के दौरान वरुण ने बताया है कि, 'मैं अपने करियर की शुरुआत में काफी उत्साहित रहता था लेकिन मुझे लगता है कि मैं पिछले 3 सालों में काफी बदला हूं। मैं अब चीजें ज्यादा समझने लगा हूं। मैंने अपने सामने फिल्म बिजनेस को बदलते देखा है। मैं चाहता हूं कि मेरी हर एक फिल्म अच्छा कारोबार करे। मैं अपनी फिल्म को अपने हर एक फैन तक पहुंचाने की कोशिश करता हूं। मुझे लगता है कि लोगों को समझना चाहिए कि हम सब एक इंडस्ट्री हैं और एक दूसरे के बिना हमसर्वाइव नहीं कर सकते हैं।'