30 मार्च को ईद के मौके पर प्रदर्शित हुई सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर दो सप्ताह का सफर पूरा कर लिया है। इन दो सप्ताह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। 200 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म पूरी तरह से डिजास्टर साबित हो गई है। फिल्म की असफलता इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अब सलमान खान को अपनी उम्र के अनुरूप भूमिकाओं का चयन करना चाहिए। ऐसी भूमिकाएँ जो फिल्म का केन्द्र बिन्दु हों। सिकंदर की कमाई अब करोड़ों से लाख रुपये में आ चुकी है।
दूसरी तरफ 10 अप्रैल को प्रदर्शित हुई सनी देओल की डेढ़ साल बाद परदे पर वापसी करवाने वाली जाट का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। फिल्म को लेकर उम्मीद थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ के लगभग ओपनिंग करेगी लेकिन हुआ इसके विपरीत।
ऑफिशियली 11.08 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली सनी देओल की मास एक्शन फिल्म जाट की दूसरे दिन की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सैकनिल्क की मानें तो फिल्म जाट ने दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये (अनुमानित) कमाए हैं। ऐसे में फिल्म जाट का भारत में कुल कलेक्शन 16.96 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरे दिन फिल्म जाट की कमाई में 26.32 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। कमाई में आगे है गुड बैड अग्ली
जाट के साथ तमिल फिल्म गुड बैड अग्ली भी रिलीज हुई, जो कमाई में आगे चल रही है। इधर, जाट और सिकंदर के बीच तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली ने बॉक्स ऑफिस पर मोर्चा मार लिया है। गुड बैड अग्ली ने ऑफिशियली 30.9 करोड़ रुपये से खाता खोला। गुड बैड अग्ली अजित कुमार की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है। सैकनिल्क के अनुसार, गुड बैड अग्ली ने पहले दिन 29.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 13.9 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 1.62 करोड़ रुपये कमाए है और फिल्म का कुल कलेक्शन 44.77 करोड़ रुपये हो गया है।