बॉलीवुड में फिल्में रिलीज़ होती हैं लेकिन वो हिट होगी या फ्लॉप ये तो दर्शक ही तय करते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनती हैं, जिनका बजट तो बहुत हाई होता है लेकिन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट जाती है। इसका ताजा उदाहरण अब्बास मस्तान की फिल्म 'मशीन' है। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 2।5 करोड़ रुपये की कमाई की है। जानते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में। बड़ा स्टार होने के बावजूद कुछ फिल्मे चल नहीं सकी इसमें अमिताभ, अक्षय से लेकर सलमान और आम़िर तक शामिल हैं इन फिल्मो के फ्लॉप होने से एक बात साफ हो गई है की बड़ा स्टार होने के अलावा फिल्म की कहानी भी बेहतरीन होनी चाहिए वरना दर्शक उसे पसंद नहीं करते देखिए ये हैं अपने समय की बॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्मे जो कमाल नहीं दिखा पाई।
* रंगून :
2017 में आई विशाल भारद्वाज की रंगून भी इस साल की फ्लॉप साबित हुई। 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 23 करोड़ रुपये की मामूली सी ही कमाई कर पाई।
* बॉम्बे वेलवेट : बॉलीवुड की सबसे फ्लॉप फिल्मों की सूची में शीर्ष पर पिछले साल आई 'बॉम्बे वेलवेट'। यह तत्कालीन सबसे उम्दा निर्देशक अनुराग कश्यप की सबसे महत्वकांक्षी फिल्म थी। उन्होंने अपनी फिल्म को बनाने में 125 करोड़ रुपये झोंक दिए। फिल्म में अभिनय के लिए भी तत्कालीन सबसे उम्दा अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को चुना था। लेकिन हश्र ऐसा कि फिल्म अपनी लागत 125 करोड़ का 25 करोड़ भी नहीं कमा पाई। खबर यहां तक आई तक बाद में अनुराग कश्यप ने पाई-पाई जोड़कर फिल्म निर्माता कंपनी को करीब 90 करोड़ रुपये हर्जाना भरा।
* रोक ओन 2 :
फरहान अख्तर, श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल स्टारर 'रॉक ऑन' की सीक्वल 'रॉक ऑन 2' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। फिल्म 'रॉक ऑन 2', 55 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी। जो अपने बजट का आधा भी वसूल नहीं कर पाई और 11।5 करोड़ रुपये के बजट से फ्लॉप साबित हुई।
* गुजारिश :
संजय लीला भंसाली, हिन्दी सिनेमा जगत के उन नगीनों में से एक हैं, जिन्होंने अपने नाम का लोहा मनवाया है। म दिल दे चुके सनम, देवदास, ब्लैक जैसी फिल्में बनाकर उन्होंने जता दिया था आने वाले दिनों में बॉलीवुड को बेहद सफल फिल्में देने वाले हैं। लेकिन तत्कालीन सबसे सफल अभिनेता हृतिक रोशन के साथ जब वह मैदान में उतरे तो दर्शकों ने सिनेमाघरों की तरफ देखना छोड़ दिया। फिल्म गुजारिश इतनी बड़ी फ्लॉप साबित हुई कि शायद संजय अब किसी बीमारी पर फिर से फिल्म बनाने की न सोचें।
* हमशक्ल : सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर स्टार 'हमशक्लस' बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हमशक्लस' 75 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, जिसने महज 63 करोड़ रुपये कमाए थे।