FlashBack 2018 : वर्ष 2018 में इन 5 वेब सीरीज का रहा दबदबा, दर्शकों में बढा क्रेज

साल 2018 वेब सीरीज से भरा हुआ रहा है। इस साल डिजिटल प्लेटफार्म को दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसन्द किया। इस पर आई फिल्मों को काफी पसन्द किया गया। हिन्दी सिनेमा के कई बड़े सितारों ने इस वर्ष स्वयं को इस प्लेटफार्म पर उतारा। वेबसीरीजों को फिल्मों और धारावाहिकों से ज्यादा दर्शक और अटेंनशन मिला। आइए डालते हैं इस वर्ष की सर्वाधिक पसन्द की गई वेबसीरीजों पर—

सेक्रेड गेम्स — वेब सीरीज की सूची में सर्वाधिक पसन्द आने वालों में सबसे पहला नाम आता है सेक्रेड गेम्स का। इस फिल्म से बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने स्वयं को परिचित कराया। यह एक ऐसी सीरीज थी जिसके हर एक किरदार ने अपने अभिनय और प्रस्तुतीकरण के बूते दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की चर्चित वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित की गई थी। भारत के साथ-साथ इसे विदेशों में भी खूब पसन्द किया गया।

ब्रीद — हिन्दी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सितारे आर.माधवन के करियर में वेबसीरीज ने अहम् भूमिका निभाई है। उनके रुके हुए करियर को इस प्लेटफार्म ने एक अलग मुकाम दिया है। इस वर्ष उनकी सीरीज ‘ब्रीद’ का प्रदर्शन हुआ। यह बेहद उम्दा सीरीज रही। ‘ब्रीद’ एक साइकोलॉजिकल ड्रामा थी जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आम आदमी असाधारण परिस्थितियों में फंस जाता है। इस फिल्म में आर. माधवन अपने बच्चे को मौत से बचाते हुए नजर आए थे। माधवन ने इसमें डैनी मैस्करेनहस नाम का किरदार निभाया था। ‘ब्रीद’ का प्रसारण अमेजन प्राइम ओरिजनल पर किया गया था।

करणजीत कौर:द अनटोल्ड स्टोरी — कनाडा की पोर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोनी ने भी इस बार स्वयं को वेबसीरीज में उतारा। पहले उन्होंने इस फिल्म को बड़े परदे पर प्रदर्शित करने का विचार किया था, लेकिन बाद में अचानक से उन्होंने इसे वेब सीरीज में तबदील किया। ‘करणजीत कौर:द अनटोल्ड स्टोरी’ बीते दिनों स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी 5 पर प्रदर्शित की गई। सनी लियोनी की इस बायोपिक वेब सीरीज को दर्शकों ने बहुत पसन्द किया। हालांकि इसे ब्रीद और सेक्रेड गेम्स जितने दर्शक नहीं मिल पाए। इसमें सनी की आम लडक़ी से पोर्न स्टार बनने की कहानी को दिखाया गया था।

इनसाइड एज — बॉलीवुड के ख्यातनाम बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने भी स्वयं को वेबसीरीज में उतारा। फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी द्वारा बनाई गई ‘इनसाइड एज’ भारत की पहली मूल वेबसीरीज थी, जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसन्द किया। ट्वंटी-20 क्रिकेट की दुनिया के आसपास घूमती इस सीरीज में ऋचा चड्ढा ने इसमें एक टीम की मालकिन जरीना मलिक की भूमिका निभाई, जो बेहद मजबूत और महत्वाकांक्षी महिला हैं। इस सीरीज के जरिये बॉलीवुड के विवेक ओबेराय, अंगद बेदी, संजय सूरी, तनुज वीरवानी आदि ने स्वयं को इस प्लेटफार्म पर उतारा। कहा जा रहा है कि वेब सीरीज में उतरे बॉलीवुड के इन तमाम सितारों को नेटफिलक्स और अमेजन प्राइम ओरिजनल अपने द्वारा बनाई जा रही अन्य वेब सीरीज के लिए सम्पर्क कर रहा है।

घोल — अपनी सीमित फिल्मों में किए गए असाधारण अभिनय से बॉलीवुड में पुख्ता पहचान बना चुकी अभिनेत्री राधिका आप्टे ने भी वेब सीरीज की दुनिया में अपना कदम रखा। राधिका आप्टे की हॉरर कंटेंट से सजी वेब सीरीज ‘घोल’ ने दर्शकों को काफी डराया और लोगों ने इसे काफी पसंद किया। इसकी कहानी पैट्रिक ग्राहम ने लिखी और निर्देशित की गई। फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फैंटम फिल्म्स, इवानहो और ब्लूमहाउस के साथ किया था।

वेब सीरीज की लोकप्रियता ने बॉलीवुड में काम कर रहे तमाम निर्माता निर्देशकों, अभिनेता अभिनेत्रियों को अपनी ओर खींचा है। बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चाएँ भी हो रही हैं आगामी वर्ष बॉलीवुड के कुछ नामी सितारे इस क्षेत्र में अपने कदम रखने जा रहे हैं। वेब सीरीजों की सफलता में सबसे बड़ा योगदान इसका बिना किसी कट के प्रदर्शित होना है। अभी तक वेबसीरीज के लिए कोई सेंसर बोर्ड नहीं बना है। जिसके चलते कथाकार अपनी कथा को अपने अंदाज में परदे पर उतार रहा है। कहने को यह प्लेटफॉर्म छोटा है लेकिन इसका असर बहुत ज्यादा है। लोकप्रियता के मामले में यह बड़े परदे पर आने वाली फिल्मों से ज्यादा लोकप्रिय है। इसके साथ ही इस प्लेटफार्म पर उन सितारों को भी जगह मिल रही है जिन्हें बॉलीवुड ने अनदेखा कर दिया है।