जन्मदिन के जश्न के बाद शाहरुख़ एक बार फिर काम पर लौट आए हैं और इसकी झलक उन्होंने ट्विटर पर दी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी अगली फिल्म का लुक शेयर किया है। शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘रांझणां’ और ‘तनु वेड्स मनु’ फेम डायरेक्टर आनंद एल. राय के साथ है। इस फिल्म में शाहरुख खान बौने का रोल निभाते नज़र आएंगे। उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी। इससे पहले यह ट्राइओ ‘जब तक है जान’ में साथ नजर आ चुका है। यह फिल्म 2018 में क्रिसमस पर रिलीज होगी।