आईपीएल सट्टेबाजी में अरबाज खान के बाद फंसा एक और मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर, बुकी सोनू ने लिया नाम

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के भाई अरबाज खान का नाम हाल ही में आईपीएल में सट्टेबाजी में सामने आया था। अरबाज ने सट्टेबाजी की बात स्वीकार करके फिल्म व क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया था। अरबाज ने बुकी सोनू जालान की मदद से सट्टेबाजी करने की बात कबूली थी। बहरहाल, अब सोनू जालान ने अपने बयान में एक और बड़े नाम का खुलासा किया है।

आईपीएल सट्टेबाजी केस में गिरफ्तार बुकी सोनू जालान ने निर्देशक साजिद खान का नाम लिया। उसने कहा कि 7 साल पहले साजिद क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाते थे। ठाणे पुलिस सोनू के दावे का जांच कर रही है। जांच में शामिल होने के लिए साजिद को बुलाने पर फैसला अभी नहीं किया गया है।

बता दें कि अरबाज खान का नाम आईपीएल सट्टेबाजी में आया था। इसके बाद शनिवार को पूछताछ के दौरान उन्होंने आईपीएल में सट्टेबाजी की बात स्वीकार की थी। अब इस मामले पर उनके पिता सलीम खान ने भी चौंकाने वाला बयान दिया है।

सिर्फ मेरे बेटे अरबाज का नाम ही क्यों : सलीम खान

अरबाज द्वारा IPL मैंचों पर सट्टेबाजी करने को लेकर सलीम खान ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार सटोरिए सोनू जालान के कनेक्शन भारत ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका में भी हैं। सिर्फ मेरे बेटे अरबाज का नाम ही क्यों सामने आ रहा है। क्या इस सटोरिए की डायरी में एक अरबाज का नाम ही है? क्या एक आदमी पर उसकी दुकान चल रही है?

पूछताछ में रैकेट के पीछे सोनू जालान का नाम सामने आया था। इसके बाद सोनू जालान को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अरबाज सहित बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं।

अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहीम का भी कनेक्शन

- एंटी एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) में सीनियर इंस्पेस्टर प्रदीप शर्मा ने कहा है कि आईपीएल सट्टेबाजी और क्रिकेट सट्टेबाजी में अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहीम का भी कनेक्शन है।
- पिछली महीने ही शर्मा की टीम ने आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया है। शर्मा ने कहा कि पिछले महीने ठाणे एईसी द्वारा शीर्ष बुकी सोनू जालान उर्फ ​​सोनू मालद को गिरफ्तार करने के बाद सट्टेबाजी मामले में और गैंगस्टर और बुकी के बीच संबंधों का विवरण सामने आया है।
- शर्मा ने बताया कि जालान ग्लोबल सट्टेबाजी ग्रुप का हिस्सा है जिससे पाकिस्तान से संचालित किया जाता है। यह रैकेट दाऊद से दो करीबी सहयोगी चलाते हैं जिन्हें एथेसम और डॉक्टर के नाम से जाना जाता है।