
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में वापसी को तैयार हैं। आज मंगलवार (1 अप्रैल) को उनकी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर रिलीज हो गया। इसमें फवाद के अपोजिट एक्ट्रेस वाणी कपूर हैं। टीजर की शुरुआत फवाद से होती है, जो गाड़ी चलाते हुए ‘कुछ न कहो’ गाना गुनगुना रहे हैं। उनकी साइड वाली सीट पर वाणी बैठी नजर आती हैं, जो उनका गाना सुन मुस्कुरा रही हैं। फवाद और वाणी एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं। इन्हें देखकर लग रहा है जैसे ये एक इंटेंस लव स्टोरी की शुरुआत है।
फिल्म में उन दो लोगों के बीच प्यार होगा, जो एक-दूसरे को हील करने में मदद करते हैं। वाणी ने टीजर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर फवाद को भी टैग किया है। टीजर के साथ ही रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है। फवाद की आखिरी हिंदी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं। इसके बाद फवाद दोबारा हिंदी फिल्म में नहीं दिखे। फवाद ने साल 2014 में आई सोनम कपूर की ‘खूबसूरत’ और 2016 में रिलीज हुई आलिया भट्ट व सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘कपूर एंड संस’ में भी काम किया था।
पिछले कई दिनों से फवाद की वापसी की खबरें चल रही थी। उनकी यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन बॉबी देओल की ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ और राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ भी आ रही है। ऐसे में इन तीनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत होगी और निश्चित रूप से कमाई पर भी असर पड़ेगा। फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है। इस फिल्म में रिद्धि डोगरा, फरीदा जलाल, सोनी राजदान और देव अग्रवाल जैसे अन्य कलाकार भी नजर आएंगे।
‘स्पाइडर मैन 4’ में ‘पीटर पार्कर’ के रोल में एक बार फिर टॉम हॉलेंड जमाएंगे रंग, टाइटल भी अनाउंसमार्वल स्टूडियो की कॉमिक्स पर बेस्ड सुपरहीरो हॉलीवुड मूवी ‘स्पाइडर मैन’ को लेकर फैंस में हमेशा से क्रेज रहा है। इसके तीनों पार्ट्स ने दुनियाभर में तहलका मचाया। लोग इसके चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज मंगलवार (1 अप्रैल) को मार्वल स्टूडियो ने फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। इसमें ‘पीटर पार्कर’ के रोल में एक बार फिर टॉम हॉलेंड को लोगों के रक्षक के रूप में देखा जाएगा।
फिल्म का टाइटल ‘स्पाइडर मैन : ब्रांड न्यू डे’ है। इस फिल्म में जेंडया, बेनेडिक्ट कंबरबैच, जैकब बैटलन, जॉन फेवर्यू, विलेम डेफो, अल्फ्रेड मोलिना और अन्य सितारे भी अपने-अपने किरदारों को दोहराते हुए नजर आएंगे। स्पाइडर मैन मूवीज और सोनी पिक्चर्स ने अपने एक्स हैंडल समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह खुशखबरी शेयर की है। कैप्शन में लिखा है, “मार्वल स्टूडियोज 'स्पाइडर मैन : ब्रांड न्यू डे', 31 जुलाई 2026 को रिलीज होने जा रही है।” यह फिल्म ‘पीटर पार्कर’ का नया चैप्टर शुरू करेगी।
इसके डायरेक्टर डेस्टिन डैनियल क्रेटन हैं। इसके मुख्य हीरो टॉम हॉलेंड को पिछली बार फिल्म ‘अन्चार्टेड’ में देखा गया था। पिछले कुछ समय से हॉलेंड अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। कई सालों से वे हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस जेंडाया को डेट कर रहे हैं। जनवरी में खबर आई थी कि क्रिसमस के मौके पर हॉलेंड ने जेंडाया को प्रपोज किया था। सोर्स के मुताबिक कपल ने सगाई कर ली है।