बिग बॉस 19 में इस समय फैमिली वीक चल रहा है और घर के माहौल में अब तक कई करीबी रिश्तेदार आ चुके हैं। पहले अशूनर के पिता और कुनिका के बेटे अयान घर में देखे जा चुके हैं। हाल ही में गौरव खन्ना की पत्नी भी घर में आईं। अब घर में फरहाना भट्ट की मां की एंट्री होने वाली है। इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया गया है जिसमें उनकी मस्ती और प्यार भरी झलक दिखाई दे रही है।
गौरव खन्ना की फैन हैं फरहाना की मांप्रोमो में दिखाया गया है कि जैसे ही फरहाना भट्ट की मां घर में आती हैं, फरहाना भावुक होकर अपनी मां के पैरों में गिर जाती हैं और आंसू बहाने लगती हैं। इसके बाद प्रोमो में फरहाना की मां गौरव खन्ना के साथ बातचीत करती दिखती हैं। वह कहती हैं कि मैं गौरव की फैन से भी बड़ी फैन हूं। गौरव हाथ जोड़कर कहते हैं कि ये फरहाना की तरफ देखकर कहिए। इस पर फरहाना की मां हंसते हुए जवाब देती हैं कि उसे टीवी का ज्यादा ज्ञान नहीं है।
अमाल मलिक को भी दिया मजेदार जवाबफिर प्रोमो में अमाल मलिक फरहाना की मां से पूछते हैं, “माफ कीजिए, लेकिन इसकी (फरहाना) जुबान इतनी लंबी क्यों है?” इस पर फरहाना की मां मुस्कुराते हुए कहती हैं, “आपकी जुबान से थोड़ी छोटी है।” साफ दिख रहा है कि फरहाना की मां अपने साथ घर में हंसी-मजाक और खुशियों का माहौल लेकर आएंगी।
सोशल मीडिया पर रिएक्शनइस प्रोमो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “फरहाना की मां कितनी प्यारी हैं।” एक अन्य ने कहा, “अब समझ आ गया कि फरहाना में ये टैलेंट कहां से आया है।” कुछ यूजर्स ने लिखा, “फरहाना ने कितने प्यार से अपनी मां के पैर छूए।” वहीं, कई ने फरहाना की मां को क्यूट और मजेदार बताया।