सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

फेमस सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम (S P Balasubrahmanyam) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। 74 साल के एसपी बालासुब्रमण्यम ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट करके दी, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें ठंड और बुखार के साथ कुछ दिनों के लिए सीने में जकड़न थी, जिसके कारण उन्होंने कोरोना वायरस के लिए परीक्षण करवाना पड़ा, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए हैं। फेमस सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें घर में ही क्वारंटाइन रहने और दवा लेने का निर्देश दिया था। लेकिन उनके परिवार वाले चिंतित थे इसलिए उन्होंने खुद को अस्पताल में एडमिट करवाया।

सिंगर ने अपने फेसबुक वॉल पर वीडियो शेयर पूरी बात बताई है। बालासुब्रमण्यम ने कहा, ‘पिछने तीन दिन से मुझे थोड़ बेचैनी हो रही थी। थोड़ा ज़ुख़ाम था और बुखार आ जा रहा था। लेकिन में उसे नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहता था, इसलिए मैं हॉस्पिटल गया और अपना चेकअप करवाया। उन्होंने मुझे बताया कि मुझे बहुत-बहुत हल्के कोरोना वायरस के लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि मैं घर पर ही क्वारंटाइन हो सकता हूं, और कुछ दवाइयां दीं। लेकिन मैं ये नहीं करना चाहता था क्योंकि जब आप घर पर रहते हैं तो अकेले नहीं रह सकते’।

‘आपका परिवार आपको इस हालत में अकेला नहीं छोड़ता, क्योंकि उन्होंन आपकी फिक्र होती है। इसलिए मैंने ख़ुद को एडमिट करवाने का फैसला लिया। यहां मेरी अच्छी देखभाल की जा रही है, मेरे दोस्त भी मेरे साथ हैं। मैं एकदम स्वस्थ हूं मुझे लेकर परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। इसलिए आप सबसे कहना चाहता हूं कि परेशान न हों और मेरा हाल चाल जानने के लिए फोन न करें, मैं एकदम स्वस्थ हूं’। उन्होंने ये भी उम्मीद जाहिर कि वो जल्द ही हॉस्पिटल से फ्री हो जाएंगे।