सबके दिलों में बसने वाली मधुर आवाज के मालिक किशोर कुमार को पूरा देश जानता हैं और उनके गीतों पर थिरकता हैं। उनकी आवाज इतनी मधुर थी कि जिन्होंने एक बार इनको सुन लिया वो इनकी आवाज का कायल हो जाता था। उनका दुनिया को देखने का एक अलग ही नजरिया था और वह हमेशा हंसते और हंसाते रहते थे। आज हम उनका जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं किशोर कुमार की जिंदगी से जुड़े रोचक तथ्य।
* चार शादियाँ किशोर कुमार ने अपने जीवन में चार बार शादी की। उनकी पहली पत्नी एक बंगाली गायिका और अभिनेत्री रूमा घोष थी। दूसरी शादी उन्होंने मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला से की। योगिता बाली उनकी तीसरी पत्नी थी। चौथी शादी उन्होंने लीना चंदावरकर से की।
* हृषिकेश मुखर्जी को घर से भगा दिया “आनंद” फिल्म किशोर कुमार करने वाले थे। फिल्म को लेकर चर्चा के लिए जब हृषिकेश मुखर्जी किशोर कुमार के घर गये तो कुमार के चौकीदार ने उनको भगा दिया। हुआ यूँ कि, किशोर कुमार को एक स्टेज शो कराने वाले बंगाली ने पूरे पैसे नहीं दिए थे। नाराज होकर उन्होंने अपने चौकीदार कह रखा था कि अगर कोई बंगाली आये तो उसको गेट से ही भगा दे। चौकीदार ने गलती से मुखर्जी को बंगाली संयोजक समझ लिया था।
* एकांत पसंद और सनकीपन उन्होंने चार शादियाँ की लेकिन वह असल जिंदगी में एकांत में रहना पसंद करते थे। कई लोग उन्हें सनकी भी कहते थे। ख़ास कर पैसे के लेन-देन के मामले में वे बेहद सनकीपन वाली हरकतें करते थे। इसके कारण कुछ लोग ख़ास कर डायरेक्टर उनसे उलझना कम ही पसंद करते थे।
* “किशोर से सावधान” का बोर्ड किशोर कुमार ने अपने दरवाजे के ऊपर “किशोर से सावधान” (Beware of Kishore) लिखवा रखा था। एक बार निर्देशक एचएस रवैल पैसे चुकाने उनके घर आये। पैसे चुका कर जब रवैल उनसे हाथ मिलाने लगे तो किशोर ने रवैल के हाथ को मुहं में डाला और काटा भी। फिर बोले कि क्या उन्होंने बाहर लगा बोर्ड नहीं पढ़ा। मुखर्जी हंस पड़े और चलते बने।
* जब निर्देशक ने अदालत से एग्रीमेंट लिया किशोर कुमार की टाल-मटोल वाली हरकतों से तंग आकर एक निर्देशक ने अदालत से एग्रीमेंट लिया ताकि यदि किशोर उनकी बात न माने तो वे उन पर केस कर सकें। अगले दिन जब वे आये तो वे कार में तब तक बैठे रहे जब तक निर्देशक ने उतरने के लिए नहीं कहा। एक कार सीन की शूटिंग में किशोर कार चलाते-2 खंडाला पहुँच गये क्योंकि निर्देशक “कट” कहना भूल गया था।