बॉलीवुड की मनोरंजन की दुनिया में अपनी काबिलियत से जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनवा लेने वाले कलाकार निजी जिंदगी में कुछ और ही काम करते थे। लेकिन बाद में इन्होंने अपने सपनो को पूरा करने के लिए उस जिंदगी को छोड़ दिया और एक नया मक़ाम बनाया। आज है आपको बताने जा रहे है ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में जो बॉलीवुड में आने से पहले इंजीनियर थे।
सोनू सूद
सोनू सूद बॉलीवुड में अपनी बॉडी और खलनायक वाले किरदारों से पहचान बनाने वाले सोनू ने Yeshwantrao Chavan College of Engineering, Nagpur से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डीग्री हासिल की है।
शंकर महादेवन
शंकर महादेवनशंकर महादेवन कंप्यूटर साइंस इंजीनियर थे और संगीत की दुनिया में आने से पहले एक नामी आईटी कंपनी में काम भी करते थे। बचपन में क्लासिकल म्यूजिक में प्रसिक्षण लेने के कारण इन्होंने अपने इस सपने को आगे जारी रखने के लिए बॉलीवुड में कदम रखा।
तापसी पन्नू
तापसी पन्नूअपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ` पिंक ` में अपने शानदार अभिनय से वाहवाही लूटने वाली तापसी ने BITS से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। फिल्मो में आने से पहले तापसी ने सॉफ्टवेर प्रोफेशनल के रूप में भी कार्य किया।
कृति सेनन
कृति सेननकृति ने दिल्ली के Jaypee Institute of Information Technology से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। मॉडलिंग में आने के बाद कृति ने फिल्मों की शुरुआत साउथ की फिल्मो से की।
सुशांत सिंह
सुशांत सिंहसुशांत ने हालांकी अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी नहीं की और पहले ही अभिनय की दुनिया में आ गए। लेकिन हम आपको बता दें सुशांत बहुत प्रतिभाशाली हैं उन्होंने AIEEE में टॉप 10 जगह बनाई थी। सुशांत एक नामी कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री कर रहे थे।
आर. माधवन
आर. माधवन आर. माधवन ने इलेक्ट्रॉनिक्स से इंजीनियरिंग की है। इसके आलावा माधवन ने रॉयल आर्मी में भी ट्रेनिंग ली है। माधवन, कनाडा में भारत की तरफ से सांस्कृतिक प्रतिनिधि भी रहे थे।