क्रिकेट के मैदान पर अपने खेल के दम पर करोड़ों लोगों के दिलों पर राज़ करने वाले इन क्रिकेटर्स में कई ऐसे है जिन्होंने अपने कॉलेज स्तर की भी पढाई नहीं की है। जानिए इन क्रिकेटर्स के बारे में। सचिन तेंदुलकर
अपने बैटिंग से दुनिया के बोलर्स के छक्के छुड़ाने वाले मास्टर ब्लास्टर केवल 12th पास कर पाए। राहुल द्रविड़
द वॉल के नाम से मशहूर द्रविड़ ने सेंट जोसफ कॉलेज से MBA की डिग्री बिजिनेस एडमिन्सट्रेशन में हासिल की है। ये उन चुनिंदा क्रिकटर्स में शामिल है जिन्होंने हायर स्टडीज की है। अनिल कुंबले
कुंबले ने भी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। सौरव गांगुली
दादा के नाम से मशहूर इस क्रिकेटर ने अपनी पढाई सेन्ट जेवियर्स कॉलेज से की। वी वी एस लक्ष्मण
लक्ष्मण क्रिकेटर होने से पहले ऍम.बी.बी. एस. कर रहे थे लेकिन क्रिकेट के लिए इन्होंने अपना करियर छोड़ दिया।