भारत में क्रिकेट का क्रेज सबके सर पर चढ़कर बोलता हैं। भारतीय क्रिकेटर्स अपने खेल और अपने द्वारा बनाये रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके चहेते भारतीय क्रिकेटर्स ने कितनी पढाई की हैं। अगर नहीं तो आइये हम बताते हैं आपको कि किसने कहाँ तक की है पढाई...
* युवराज सिंह :
सिक्सर किंग युवराज सिंह को बचपन से ही क्रिकेट से बहुत लगाव था जिस कारण उनका पढाई में मन नहीं लगता था और उन्होंने 12वी कर पढाई को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपनी 12वी तक की पढाई डीएवी स्कूल से की।
* एमएस धोनी :एमएस धोनी ने क्रिकेट में 10वीं पास होने के बाद ही कदम रख दिया था। इसके बाद क्रिकेट फील्ड में अपना करिश्मा दिखाने के साथ धोनी ने 12वीं की पढ़ाई की और बाद में बीकॉम भी किया।
* शिखर धवन :भारतीय टीम में शिखर धवन को गब्बर के नाम से भी जानते है। अगर बात करे गब्बर की पढाई की तो उन्होंने भी 12वी में ही पढाई को अलविदा कह दिया था।
* विराट कोहली :सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले कोहली का बल्ला कई धमाकेदार पारियां खेल चुका है। वहीं पढ़ाई के मैदान में कोहली ने 12वीं पास की हैं। विराट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका पहला प्यार क्रिकेट हैं और अगर वो एक क्रिकेटर नहीं होते तो शायद एक मॉडल होते।
* सचिन तेंदुलकर :क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और मैच से इतना लगाव है कि वो क्रिकेट के मैदान को ही मंदिर समझते है। इन्होने भी 12वी तक ही पढाई की है।
* गौतम गंभीर :भारत को वर्ल्ड-कप सहित बहुत से मैचों में संकट से उबारकर जीत की नीव रकने वाले गौतम गंभीर ने हिंदू कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की है।
* सौरव गांगुली :सौरव गांगुली ने बेशक क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। हमारी क्रिकेट टीम के दादा सौरव गांगुली ने सेंट जेवियर कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएट किया है। दादा को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित भी किया जा चुका है।
* राहुल द्रविड़ :क्रिकेट टीम की दीवार और मिस्टर डिपेंडबल के नाम से पहचान रखने वाले हमारे द्रविड ने क्रिकेट पिच को अलविदा कह दिया है लेकिन फैंस अभी भी उनसे जुड़ी कोई खबर आने पर दिल थाम लेते हैं। राहुल ने सेंट जोसफ कॉलेज से एमबीए किया है।