अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई से ड्रग्स बरामद, कपिल की शिकायत पर छाबड़िया का बेटा गिरफ्तार

एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रियड्स को गोवा में ड्रग्स बरामद करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई और गोवा के ज्वाइंट ऑपरेशन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एनसीबी के करीबी सूत्रों के अनुसार यह तीसरा मामला है जिसमें जांच एजेंसी अगिसिलोस के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी उनका नाम सामने आया था। सुशांत की पिछले साल 14 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े उस ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे थे, जो ड्रग पेडलर्स और अवैध पदार्थों के सेवन और वितरण में शामिल लोगों को निशाना बनाने और पकड़ने के लिए शुरू किया गया था। अगिसिलाओस डेमेट्रियड्स को अदालत में पेश किया गया और अब उसे दो हफ्ते की रिमांड में भेज दिया गया है। अगिसिलाओस ड्रग्स सप्लाई करता था। 30 साल का अगिसिलाओस अन्य ड्रग पैडलर्स के साथ भी जुड़ा है। वह भारत में काफी समय बिताता था और मार्केटिंग से भी जुड़ा था। अगिसिलाओस दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है। एनसीबी ड्रग्स केस में पिछले साल अगिसिलाओस से पहले 22 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी।


कपिल ने लगाया था 5.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप

मशहूर कॉमेडियन व होस्ट कपिल शर्मा की शिकायत के आधार पर दर्ज धोखाधड़ी के मामले में मुंबई पुलिस ने शनिवार को कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के बेटे बोनिटो छाबड़िया को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि बोनिटो को अपराध शाखा के अधिकारियों ने मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। कपिल ने पिछले साल शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि दिलीप छाबड़िया और अन्य ने मिलकर उनसे 5.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। कपिल ने बताया कि उन्होंने मार्च और मई 2017 के बीच अपने लिए एक वैनिटी बस को डिजाइन करने के लिए छाबड़िया को पांच करोड़ रुपए दिए थे। वर्ष 2019 तक इसमें कोई प्रोग्रेस नहीं हुई।


पार्किंग चार्ज के रूप में कपिल को भेजा 1.20 करोड़ रुपए का बिल

इसके बाद कपिल ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) से संपर्क किया। हालांकि छाबड़िया ने वैनिटी बस के पार्किंग चार्ज के रूप में पिछले साल कपिल को 1.20 करोड़ रुपए का बिल भेजा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। पूछताछ के दौरान बोनिटो की भूमिका सामने आई। पिछले साल मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने कई करोड़ रुपए के वित्तीय घोटाले के सिलसिले में दिलीप छाबड़िया को अरेस्ट किया था। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले द कपिल शर्मा शो भी कानूनी पचड़े में फंस गया। उसके एक एपिसोड पर आपत्ति जता मामला दर्ज कराया गया है।