2 News : ‘सैनिक’ सहित कई फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर का निधन, सिद्धार्थ-चित्रांगदा ने दिल्ली में डाला वोट

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर फिल्म डायरेक्टर सिकंदर भारती ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे 60 साल के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार (24 मई) को अंतिम सांस ली। आज मुंबई वेस्ट के जोगेश्वरी स्थित ओशिवारा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि उनके निधन की वजह क्या थी। सिकंदर अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए।

पत्नी पिंकी और बेटियां सिपिका, युविका और सुकरात उनके निधन से सदमे में हैं। सिकंदर के अचानक दुनिया से रुखसत होने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। फिल्म बिरादरी से जुड़े लोग और फैन्स उनके योगदान को याद कर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सिकंदर ने बॉलीवुड को कई शानदार फ़िल्में दी।

इनमें राजेश खन्ना, नीलम कोठारी और चंकी पांडे स्टारर 'घर का चिराग', अक्षय कुमार व मधु स्टारर ‘जालिम', राजेश खन्ना, चंकी पांडे, अमृता सिंह स्टारर 'रुपए दस करोड़', माणिक बेदी व सम्राट मुखर्जी स्टारर 'भाई भाई', अक्षय कुमार व अश्विनी भावे स्टारर 'सैनिक', नसीरुद्दीन शाह व मधु स्टारर 'सर उठा के जियो', नसीरुद्दीन शाह व इंदर कुमार स्टारर 'दंड-नायक', गोविंदा स्टारर 'रंगीला राजा', चंकी पांडे व सोनम स्टारर 'पुलिस वाला' और अमजद खान, शक्ति कपूर व राज बब्बर स्टारर 'दो फंटूश' शामिल हैं। ये फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा हिट नहीं हुईं, लेकिन चर्चाओं में जरूर रहीं।

फिल्मों का निर्देशन करने के साथ सिकंदर लेखक और गीतकार भी थे। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की लिखी गई शायरियों को साझा करते थे। सिकंदर का नाम उन निर्देशकों में शुमार रहा है, जिनका अपने हर एक्टर के साथ अच्छा बॉन्ड रहा। अपने साथ काम करने वाले सभी कलाकारों के साथ वो अच्छे से रहते थे, यही वजह है कि इंडस्ट्री में लंबे समय तक रहने के बावजूद उनका किसी विवाद से कोई नाता नहीं रहा।

सिद्धार्थ मल्होत्रा व चित्रांगदा सिंह ने वोट डालकर शेयर की फोटो

आज शनिवार (25 मई) को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सीटों पर भी मतदान हुआ। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने अपना वोट डाला। उन्होंने उंगली पर लगी वोटिंग इंक को दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। सिद्धार्थ व्हाइट शर्ट में दिखे। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “वोट करने... दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए अपने होमटाउन दिल्ली आया, दिल्ली वालों, वोट करने के लिए घरों से निकलें।”

सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार एक्शन थ्रिलर 'योद्धा' में देखा गया। फिल्म में उनके साथ राशि खन्ना और दिशा पाटनी भी थीं। उधर चित्रांगदा ने वोट डालने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह कलरफुल कुर्ते में नजर आ रही हैं और उंगली पर लगी वोटिंग की स्याही दिखा रही हैं।

इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जाओ अपने सबसे बड़े अधिकार का इस्तेमाल करो।” चित्रांगदा की पर्सनल लाइफ देखें तो उन्होंने साल 2001 में भारतीय स्टार गोल्फर ज्योति रंधावा के साथ शादी की, लेकिन 13 साल बाद दोनों अलग हो गए। उनके एक बेटा जोरावर रंधावा है। चित्रांगदा की पहली फिल्म साल 2005 में आई एक क्राइम ड्रामा 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' थी।