भारतीय बिजनेस टाइकून रतन नवल टाटा (86) का देहांत हो गया है। बुधवार देर रात उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। हर कोई टाटा के जाने से आहत है। सब अपने-अपने तरीके से दुख जता रहे हैं। इस बीच एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ को जैसे ही टाटा के निधन की सूचना मिली तो उन्होंने अपना लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट बीच में रोक दिया और उनको खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी। बता दें दिलजीत आजकल दुनियाभर में अपने लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे हैं।
हाल ही में यूनाइटेड किंग्डम में कॉन्सर्ट करने वाले दिलजीत दूसरे यूरोपियन कंट्री जर्मनी पहुंचे और वहां बुधवार रात को एक म्यूजिक कॉन्सर्ट को होस्ट कर रहे थे। इसी दौरान दिलजीत को टाटा के स्वर्गवास के बारे में सूचना मिली और उन्होंने तुरंत ही कॉन्सर्ट को बीच में रोक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दिलजीत बोल रहे हैं कि हमारे प्रिय रतन टाटा जी का देहांत हो गया है।
यही जिंदगी है, जिस तरह से उन्होंने अपनी बेदाग लाइफ जी, उसकी प्रशंसा होनी बनती है। उन्होंने हमें सिखाया है कि मेहनत करो और शांति से अपने लक्ष्य पर ध्यान दो। किसी के बारे में उन्होंने कभी भी एक शब्द गलत नहीं कहा और अच्छा काम किया। आज का ये प्रोग्राम चढ़दीकला के नाम, क्योंकि हमने हमेशा चढ़दीकला ही सीखी है। जिस भी हालात में रहे हैं, हमेशा चढ़कीकला।
कमल हासन ने रतन टाटा को बताया पर्सनल हीरो, लिखा...बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री भी रतन टाटा के निधन की खबर मिलते ही पूरी तरह से शोक में डूब गई। स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शोक जताया और दिग्गज बिजनेस टाइकून को श्रद्धांजलि दी। कमल हासन ने एक्स पर लिखा, “रतन टाटा जी मेरे पर्सनल हीरो थे, जिन्हें मैंने अपनी लाइफ में हमेशा फॉलो करने की कोशिश की है। एक राष्ट्रीय खजाना जिसका राष्ट्र निर्माण में योगदान हमेशा आधुनिक इतिहास की कहानी में अंकित रहेगा।”
फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने लिखा, “लीजेंड जन्म लेते हैं और वो हमेशा जीवित रहते हैं। टाटा प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए बिना एक दिन भी रहना मुश्किल है। रतन टाटा की विरासत रोजमर्रा की जिंदगी में बुनी गई है। अगर कोई इसकी कसौटी पर खरा उतरेगा पंचभूतों के साथ समय, यह वह है।” जूनियर एनटीआर ने लिखा, “इंडस्ट्री का एक टाइटन, सोने का दिल!
रतन टाटा जी की निस्वार्थ परोपकारिता और दूरदर्शी नेतृत्व ने अनगिनत लोगों के जीवन को बदल दिया है। भारत उनका कृतज्ञ ऋणी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।” राणा दग्गुबाती ने लिखा, “उनकी विरासत जारी रहेगी और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। भारत ने आज एक दिग्गज खो दिया है।” धनुष, एआर रहमान, साई धर्म तेज और कई अन्य सेलेब्स ने भी अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।