आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर का ट्रेलर 8 नवंबर को रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा गया है। ट्रेलर में दिखाया गया हाई-एड्रेनालिन एक्शन फैंस को हैरान कर रहा है। लोग ट्रेलर देखकर ही अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म में तो और भी ज्यादा धमाका होगा। धुरंधर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फैंस अब सोशल मीडिया पर यह अनुमान लगाने में लगे हैं कि इन किरदारों का प्रेरणा स्रोत कौन सा असली व्यक्ति है।
हालांकि मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने अंदाज में किरदारों के पीछे की वास्तविक प्रेरणा बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि फैंस क्या कह रहे हैं:
रणवीर सिंह – मेजर मोहित शर्माट्रेलर में रणवीर सिंह का नाम नहीं बताया गया, लेकिन वह अंडरकवर एजेंट या भारतीय सेना के ऑफिसर के रूप में पाकिस्तान में ऑपरेशन करते दिख रहे हैं। उनके लुक और भूमिका को देखकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि उनका किरदार अशोक चक्र सम्मानित मेजर मोहित शर्मा से प्रेरित है।
आर माधवन – अजीत डोबालआर माधवन फिल्म में रॉ के टॉप ऑफिसर अजय सन्याल के रूप में नजर आ रहे हैं। उनका लुक देखकर फैंस मान रहे हैं कि उनका किरदार रॉ अधिकारी अजीत डोबाल से इंस्पायर है।
अर्जुन रामपाल – मेजर इकबालट्रेलर की शुरुआत में ही अर्जुन रामपाल मेजर इकबाल के किरदार में भारतीय सैनिकों को टॉर्चर करते दिख रहे हैं। उनके किरदार को देखकर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद ज़िया-उल-हक की याद आ रही है, जिन्हें भारत पर आक्रमण और रक्तस्राव के लिए जाना जाता था।
अक्षय खन्ना – रहमत डकैतअक्षय खन्ना फिल्म में रहमत डकैत के किरदार में नजर आ रहे हैं। रहमत डकैत, जिनका असली नाम सरदार अब्दुल रहमान बलूच था, पाकिस्तान के सबसे कुख्यात अपराधियों में से एक थे।
संजय दत्त – चौधरी असलम खानसंजय दत्त ट्रेलर में एसपी चौधरी असलम के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। उनका किरदार पाकिस्तान के शीर्ष पुलिस अधिकारियों में से एक, चौधरी असलम से प्रेरित है। उन्हें ल्यारी में गैंग्स के खिलाफ ऑपरेशन चलाने और अंडरवर्ल्ड डॉन रहमत डकैत व अरशद पप्पू जैसी गैंगस्टर को गिरफ्तार करने के लिए जाना जाता था।