बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ जबरदस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही है। देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फिल्म का जलवा कायम है और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 845 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। फिल्म में रणवीर सिंह की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक लगातार तारीफें कर रहे हैं। इसी सक्सेस के बीच रणवीर सिंह हाल ही में अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए, जहां दोनों की केमिस्ट्री ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया।
दीपिका का हाथ थामे, मुस्कुराते हुए दिखे रणवीर‘धुरंधर’ की शानदार कामयाबी के बाद रविवार शाम रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। हमेशा की तरह रणवीर दीपिका का हाथ थामे नजर आए और दोनों कैमरों के सामने बेहद सहज और खुश दिखाई दिए। कपल ने इस दौरान ग्रे और ब्लैक शेड्स में ट्विनिंग आउटफिट्स कैरी किए थे, जो उनके स्टाइल को और भी निखार रहे थे।
ब्लैक आउटफिट के ऊपर ग्रे ओवरकोट में रणवीर और दीपिका काफी एलिगेंट लग रहे थे। रणवीर के चेहरे पर साफ झलक रही मुस्कान यह बता रही थी कि ‘धुरंधर’ की सफलता ने उनका आत्मविश्वास किस कदर बढ़ा दिया है। जैसे ही एयरपोर्ट से दोनों की तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर यह लुक तेजी से वायरल हो गया। फैंस रणवीर के अंदाज और दीपिका के ग्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर रणवीर की परफॉर्मेंस की गूंजफिल्म में रणवीर सिंह द्वारा निभाए गए किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है। कई यूजर्स उनके अभिनय को करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक बता रहे हैं। ‘धुरंधर’ में रणवीर के इंटेंस अवतार और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है, जिसका असर फिल्म की कमाई पर भी साफ नजर आ रहा है।
क्या 1000 करोड़ क्लब में शामिल होगी ‘धुरंधर’?कमाई की बात करें तो ‘धुरंधर’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 555 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। खास बात यह है कि फिल्म ने रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। 21 दिसंबर, रविवार को फिल्म ने अकेले 38 करोड़ रुपये की शानदार कमाई दर्ज की।
तीसरे हफ्ते में भी इस तरह की कमाई को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘धुरंधर’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा आराम से पार कर सकती है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखें तो फिल्म के जल्द ही 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
अक्षय खन्ना की भूमिका भी बनी चर्चा का विषयरणवीर सिंह के साथ-साथ फिल्म में अक्षय खन्ना की एक्टिंग की भी जमकर सराहना हो रही है। अक्षय ने ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जिनकी कहानी और ट्रीटमेंट को भी खूब सराहा जा रहा है।
फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने इसके अगले पार्ट की घोषणा भी कर दी है। बताया जा रहा है कि ‘धुरंधर’ का सीक्वल 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फैंस को रणवीर सिंह को एक बार फिर इसी दमदार अवतार में देखने का बेसब्री से इंतजार है।