साल के आख़िरी दिन भी ‘धुरंधर’ की ताबड़तोड़ कमाई, अब साउथ की इस फिल्म को पछाड़ने की तैयारी!

2025 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में शुमार रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रचती जा रही है। साल के आखिरी दिन भी इस फिल्म की कमाई की रफ्तार थमी नहीं और चौथे हफ्ते में पहुंचने के बाद भी इसका दबदबा कायम है। रिलीज के 27 दिन बाद भी सिनेमाघरों में दर्शकों का उत्साह साफ नजर आ रहा है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘धुरंधर’ का क्रेज अभी खत्म होने वाला नहीं है। आइए जानते हैं कि चौथे बुधवार को यानी रिलीज के 27वें दिन इस फिल्म ने कितनी कमाई की।

27वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी ‘धुरंधर’

‘धुरंधर’ ने जैसे बॉक्स ऑफिस पर रुकने से ही इनकार कर दिया है। दिन-प्रतिदिन हो रही इसकी शानदार कमाई यह साबित करती है कि फिल्म को लेकर दर्शकों की दीवानगी लगातार बनी हुई है। भले ही यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो चुकी हो, लेकिन इसके बावजूद टिकट खिड़की पर इसका प्रदर्शन ढीला नहीं पड़ा है। चौथे हफ्ते में भी फिल्म रोजाना करोड़ों रुपये कमा रही है, जो किसी भी फिल्म के लिए असाधारण उपलब्धि मानी जाती है।

फिल्म की कमाई का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक ‘धुरंधर’ ने हर दिन डबल डिजिट में ही कलेक्शन दर्ज किया है। यही वजह है कि इसका बॉक्स ऑफिस सफर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

हफ्ते दर हफ्ते कैसा रहा ‘धुरंधर’ का कारोबार

अगर फिल्म के सप्ताहवार कलेक्शन पर नजर डालें तो इसकी रफ्तार का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। पहले हफ्ते में ‘धुरंधर’ ने 207.25 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने और भी मजबूती दिखाई और करीब 22.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 253.25 करोड़ रुपये अपने खाते में डाले।

तीसरे हफ्ते में भले ही कमाई में 32.08 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने 172 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। चौथे हफ्ते की शुरुआत भी मजबूत रही, जहां 22वें दिन फिल्म ने 15 करोड़, 23वें दिन 20.5 करोड़, 24वें दिन 22.5 करोड़, 25वें दिन 10.5 करोड़ और 26वें दिन 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

चौथे बुधवार को भी करोड़ों की कमाई

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 27वें दिन यानी चौथे बुधवार को करीब 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल 27 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब बढ़कर लगभग 722.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह आंकड़ा अपने आप में इस बात का सबूत है कि फिल्म ने दर्शकों के दिलों में कितनी गहरी जगह बनाई है।

‘आरआरआर’ के रिकॉर्ड पर अब भी नजर

‘धुरंधर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बेहद तेजी से 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि चौथे हफ्ते में इसकी कमाई में हल्की गिरावट जरूर देखने को मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद यह अब भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में मजबूती से बनी हुई है। अब फिल्म का अगला लक्ष्य साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड तोड़ना है।

राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘आरआरआर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 780.2 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया है। ऐसे में ‘धुरंधर’ को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी करीब 58 करोड़ रुपये और कमाने होंगे। अब सबकी निगाहें नए साल पर टिकी हैं—क्या ‘धुरंधर’ इस ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर पाएगी और ‘आरआरआर’ को पछाड़कर देश की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बनने का ताज अपने नाम करेगी या नहीं?