धुरंधर का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर कर रही रिकॉर्डतोड़ कमाई, गदर-पठान की बादशाहत खतरे में

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की जोड़ी वाली फिल्म धुरंधर का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म लगातार नए कीर्तिमान रच रही है और अब 500 करोड़ क्लब में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुकी है। हर तरफ धुरंधर की ही चर्चा है और सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। आइए नजर डालते हैं अब तक के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर।

16वें दिन भी नहीं थमी कमाई की रफ्तार


Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, धुरंधर ने अपने 16वें दिन 33.50 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया है। हालांकि तीसरे शनिवार के ऑफिशियल आंकड़े अभी पूरी तरह सामने नहीं आए हैं, लेकिन अगर यह आंकड़ा सही माना जाए तो फिल्म की कुल कमाई अब 516.50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। तीसरे हफ्ते में इस तरह की कमाई फिल्म की मजबूत पकड़ को साफ तौर पर दर्शाती है।

बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स पर मंडराया खतरा

516 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ धुरंधर की नजर अब कई मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने पर टिक गई है। गदर (525 करोड़), पठान (543 करोड़) और एनिमल (553 करोड़) जैसी फिल्मों की बादशाहत अब खतरे में दिखाई दे रही है। जिस रफ्तार से धुरंधर आगे बढ़ रही है, उससे साफ है कि ये रिकॉर्ड ज्यादा दिन सुरक्षित नहीं रहने वाले। ट्रेड पंडितों का मानना है कि रविवार के कलेक्शन के बाद फिल्म गदर 2 को आसानी से पीछे छोड़ देगी।

700 करोड़ क्लब में एंट्री की उम्मीद

ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर यही ट्रेंड बना रहा, तो धुरंधर 700 करोड़ के आंकड़े को भी छू सकती है। ऐसा होने पर यह फिल्म स्त्री 2 (598 करोड़), छावा (601 करोड़) और जवान (640 करोड़) जैसी सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस की नंबर वन फिल्म बन सकती है। दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ फिल्म की कमाई को लगातार नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है।

धुरंधर का अब तक का पूरा बॉक्स ऑफिस सफर


धुरंधर ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 32 करोड़ कमाए, जबकि तीसरे दिन कलेक्शन बढ़कर 43 करोड़ पहुंच गया। चौथे दिन फिल्म ने 23.25 करोड़, पांचवें दिन 27 करोड़ का बिजनेस किया। छठे और सातवें दिन भी फिल्म ने 27-27 करोड़ की कमाई दर्ज की। इस तरह पहले हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन 207.25 करोड़ रहा।

दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की पकड़ कमजोर नहीं पड़ी। आठवें दिन 32.5 करोड़, नौवें दिन 53 करोड़ और दसवें दिन 58 करोड़ की जबरदस्त कमाई हुई। 11वें दिन फिल्म ने 30 करोड़, 12वें दिन 30.5 करोड़, 13वें दिन 25.5 करोड़ और 14वें दिन 23.25 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 252.25 करोड़ रहा। वहीं 15वें दिन फिल्म ने 22.5 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद 16वें दिन 33.50 करोड़ का आंकड़ा सामने आया।