‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 3सरे वीकेंड में बनाया ऐसा कीर्तिमान जो अब तक किसी फिल्म के नाम नहीं, जानिए 17 दिनों की कमाई का पूरा लेखा-जोखा

रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनकर छाई हुई है। फिल्म की रफ्तार देखकर ट्रेड पंडित ही नहीं, दर्शक भी दंग रह गए हैं। हैरानी की बात यह है कि रिलीज के कई दिनों बाद भी इसकी कमाई में कोई सुस्ती नजर नहीं आ रही। आमतौर पर तीसरे वीकेंड तक फिल्मों की पकड़ ढीली पड़ने लगती है, लेकिन ‘धुरंधर’ ने इस धारणा को पूरी तरह पलट दिया है। तीसरे वीकेंड पर फिल्म ने ऐसा इतिहास रच दिया, जो अब तक किसी भी फिल्म के खाते में दर्ज नहीं था। आइए जानते हैं कि तीसरे वीकेंड और 17 दिनों में ‘धुरंधर’ ने कितनी जबरदस्त कमाई की है।

17वें दिन भी नहीं थमी ‘धुरंधर’ की कमाई की आंधी

साल की शुरुआत में विक्की कौशल की ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। इसके बाद कई बड़े सितारों की फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कोई भी ‘छावा’ जैसी दीवानगी पैदा नहीं कर सकी। लंबे इंतजार के बाद साल के अंतिम महीने में आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ ने वह कर दिखाया, जिसका दर्शकों को इंतजार था। रिलीज के पहले दिन से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है।

खास बात यह है कि जहां ज्यादातर फिल्में तीसरे हफ्ते में दर्शकों की भीड़ खोने लगती हैं, वहीं ‘धुरंधर’ ने तीसरे शनिवार को भी जबरदस्त उछाल दिखाया। तीसरे रविवार को तो फिल्म ने कमाई के मामले में सभी कयासों को पीछे छोड़ दिया और शनिवार से भी ज्यादा कारोबार कर डाला।

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘धुरंधर’ ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई और तेज हो गई और इस दौरान 253.25 करोड़ रुपये बटोर लिए। तीसरे हफ्ते की शुरुआत भी धमाकेदार रही—15वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने 22.5 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद तीसरे शनिवार को 52.22 प्रतिशत की शानदार बढ़त के साथ 34.25 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई।

सैकनिलक की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को 38.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की 17 दिनों की कुल कमाई 555.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।


तीसरे वीकेंड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी ‘धुरंधर’

तीसरे वीकेंड पर ‘धुरंधर’ ने ऐसा कलेक्शन किया है, जो इससे पहले किसी भी फिल्म के नाम नहीं था। इस फिल्म ने ‘पुष्पा 2’ जैसी सुपरहिट को भी पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है। इसी के साथ ‘धुरंधर’ तीसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

बॉक्स ऑफिस पर तीसरे वीकेंड की टॉप 5 फिल्में:

धुरंधर – 95.25 करोड़

पुष्पा 2 (हिंदी) – 60 करोड़

स्त्री 2 – 48.75 करोड़

गदर 2 – 36.95 करोड़

जवान – 34.81 करोड़

600 करोड़ क्लब से बस एक कदम दूर ‘धुरंधर’

तीसरे वीकेंड पर ही 95 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर ‘धुरंधर’ ने इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब यह फिल्म 600 करोड़ क्लब में शामिल होने से महज कुछ कदम दूर है। इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए इसे सिर्फ करीब 45 करोड़ रुपये और चाहिए। जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए साफ है कि एक-दो दिनों में यह मील का पत्थर भी पार हो सकता है। ऐसा होते ही ‘धुरंधर’, ‘छावा’ के बाद इस साल की दूसरी 600 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन जाएगी और विक्की कौशल की फिल्म को भी पीछे छोड़ देगी।