स्पाई-एक्शन ड्रामा ‘धुरंधर’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसी तूफानी एंट्री मारी है कि हर तरफ इसी फिल्म की चर्चा है। पहले ही दिन इसने उम्मीदों से कहीं ज्यादा कलेक्शन जुटाकर ट्रेड एक्सपर्ट्स को चौंका दिया। ये न सिर्फ रणवीर सिंह की करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई, बल्कि साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर का तमगा भी अपने नाम कर लिया। दूसरे दिन भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ और कलेक्शन में शानदार उछाल देखने को मिला।
अब बड़ा सवाल—तीसरे दिन ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड कैसा रहा?
संडे को ‘धुरंधर’ ने कितनी बटोरी कमाई?निर्देशक आदित्य धर, जिन्होंने विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक बनाई थी, लंबे ब्रेक के बाद ‘धुरंधर’ के साथ निर्देशन की दुनिया में दोबारा उतरे हैं। यह फिल्म भारत की खुफिया एजेंसी RAW और एक बेहद संवेदनशील ऑपरेशन पर आधारित है, जिसे सिनेमाघरों में देखने के बाद दर्शक लगातार तारीफ कर रहे हैं।
रणवीर सिंह के साथ फिल्म में अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे दमदार कलाकार नजर आते हैं। पावरफुल स्टारकास्ट, सस्पेंस से भरा प्लॉट और आकर्षक संगीत—इन तीनों ने ‘धुरंधर’ को 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट में पहले ही जगह दिला दी थी। रिलीज के बाद से इसका प्रदर्शन उम्मीद से कई गुना बेहतर रहा है, और वीकेंड पर तो फिल्म ने जैसे बॉक्स ऑफिस पर ‘तूफान’ ला दिया।
बॉक्स ऑफिस आंकड़े (3 दिन):
पहले दिन फिल्म ने बंपर 28 करोड़ की कमाई की।
दूसरे दिन कलेक्शन 14.29% बढ़ा और फिल्म ने 32 करोड़ बटोर लिए।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, संडे यानी तीसरे दिन ‘धुरंधर’ ने शानदार 39.50 करोड़ की कमाई की।
कुल मिलाकर, सिर्फ तीन दिनों में फिल्म की कमाई पहुँच गई है 99.50 करोड़ रुपये—यानी 100 करोड़ क्लब से बस एक कदम दूर।
ओपनिंग वीकेंड पर ‘धुरंधर’ का जलवाओपनिंग वीकेंड पर ‘धुरंधर’ ने एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए टॉप-परफॉर्मिंग फिल्मों की लिस्ट में अपनी मजबूत जगह बना ली है।
99.50 करोड़ की कमाई के साथ यह ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाने वाली चौथी फिल्म बन चुकी है। इसने इन बड़ी फिल्मों के कलेक्शन को आसानी से पछाड़ दिया:
हाउसफुल 5 – 91.83 करोड़
सिकंदर – 86.44 करोड़
सैयारा – 84.5 करोड़
कांतारा चैप्टर 1 – 75 करोड़
रेड 2 – 73.83 करोड़
स्काई फोर्स – 73.2 करोड़
सितारे जमीन पर – 57.3 करोड़
फिल्म की रफ्तार देखकर साफ है कि दर्शकों का प्यार इसे लंबी दूरी तक ले जा सकता है।
पहले संडे पर भी ‘धुरंधर’ ने बनाया नया रिकॉर्डतीसरे दिन यानी पहले संडे को 39.50 करोड़ की कमाई के साथ ‘धुरंधर’ सबसे ज्यादा कमाने वाली 16वीं फिल्म बन गई है। इसने ‘रेस 3’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘पीके’ जैसी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
अब नजरें होंगी फिल्म के वीकडे परफॉर्मेंस पर। छुट्टी का दिन खत्म होने के बाद इसकी कमाई कितनी स्थिर रहती है, यही असली परीक्षा होगी। अगर नॉन-हॉलीडे में भी फिल्म का ग्राफ ऊपर बना रहा, तो ‘धुरंधर’ 2025 की सबसे बड़ी मनी-मेकिंग फिल्मों में से एक बन सकती है।