रुकने का नाम नहीं ले रही ‘धुरंधर’, 26वें दिन भी वर्ल्डवाइड की जबरदस्त कमाई

रणवीर सिंह अभिनीत स्पाई-एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के चौथे हफ्ते में भी यह फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है, उसने ट्रेड पंडितों से लेकर दर्शकों तक सभी को चौंका दिया है। 26वें दिन भी फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त कारोबार दर्ज किया और अब इसकी नजर एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर टिक गई है।

रिलीज के चौथे सोमवार को ‘धुरंधर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इतना ही नहीं, फिल्म का वैश्विक कलेक्शन भी 1100 करोड़ रुपये के बेहद करीब पहुंच चुका है। मौजूदा रफ्तार को देखते हुए यह फिल्म साल 2025 की पांच सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों की सूची में शामिल होने के बेहद करीब है। ऐसे में आइए जानते हैं कि 26वें दिन यानी चौथे मंगलवार को ‘धुरंधर’ ने दुनियाभर में कितनी कमाई की।

विदेशी बाजार में भी ‘धुरंधर’ का जलवा

भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी ‘धुरंधर’ ने शानदार प्रदर्शन किया है। विदेशी बॉक्स ऑफिस से फिल्म अब तक करीब 240.75 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इसके साथ ही 26 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कुल कलेक्शन लगभग 1095.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो 1100 करोड़ के जादुई आंकड़े से बस कुछ कदम दूर है। प्रोडक्शन हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 741.90 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि सोमवार तक इसका वैश्विक कलेक्शन 1100 करोड़ के पार पहुंचने की खबर भी सामने आ चुकी है।

इन बड़े रिकॉर्ड्स पर टिकी हैं नजरें

अब ‘धुरंधर’ की सीधी टक्कर शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ से मानी जा रही है, जिसका लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 1160 करोड़ रुपये रहा था। अगर ‘धुरंधर’ मौजूदा रफ्तार बनाए रखती है और इस आंकड़े को पार कर लेती है, तो यह हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी हिट बन सकती है।
फिल्म पहले ही 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है और प्रभास-दीपिका पादुकोण की ‘कल्कि 2898 ईस्वी’ (1040 करोड़) और शाहरुख खान की ‘पठान’ (1055 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है।

26वें दिन भारत में कैसी रही कमाई

रिलीज के चौथे हफ्ते में भी ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है। 26 दिन बाद भी जिस तरह से दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं, उससे साफ है कि फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस ने लोगों को मजबूती से बांध रखा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रही यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी 1000 करोड़ क्लब में शामिल होकर ही दम लेगी।

कमाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़, दूसरे हफ्ते में 253.25 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 172 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके बाद 22वें दिन 15 करोड़, 23वें दिन 20.5 करोड़, 24वें दिन 22.5 करोड़ और 25वें दिन 10.5 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के 26वें दिन (चौथे मंगलवार) को ‘धुरंधर’ ने करीब 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही 26 दिनों में फिल्म की कुल भारतीय कमाई 712.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

हिंदी सिनेमा के नाम एक और ऐतिहासिक उपलब्धि

‘धुरंधर’ लगातार 26 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई कर रही है, जो अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है। इस उपलब्धि के साथ यह फिल्म ऐसा करने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बन गई है। हैरानी की बात यह है कि ‘पुष्पा 2’, ‘पठान’ या ‘स्त्री 2’ जैसी बड़ी हिट फिल्में भी यह कारनामा नहीं कर पाईं। लगातार मिल रही इस जबरदस्त प्रतिक्रिया ने साफ कर दिया है कि ‘धुरंधर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने का नाम बन चुकी है।