धर्मेंद्र का जलवा! सनी देओल की फिल्म 'जाट' की स्क्रीनिंग में ढोल पर किया भांगड़ा, वीडियो वयारल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं। सनी के फैंस एक बार फिर उन्हें पर्दे पर गदर मचाते हुए देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। इस बीच फैंस का इंतजार आज, यानी 10 अप्रैल को खत्म हुआ, क्योंकि सनी देओल की फिल्म 'जाट' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज से पहले, बुधवार को 'जाट' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे। अब इस स्क्रीनिंग का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सनी देओल के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ढोल पर थिरकते नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

89 साल की उम्र में धर्मेंद्र का जोश

धर्मेंद्र हमेशा अपनी खास शैली और जोश के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी, 'जाट' की स्क्रीनिंग पर उन्होंने पूरी लाइमलाइट बटोरी। अपने बेटे की फिल्म 'जाट' की रिलीज की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। वायरल वीडियो में धर्मेंद्र को देखा जा सकता है, जहां वह ढोल की थाप पर भांगड़ा करते हुए और शानदार मूव्स दिखाते हुए पोज देते हैं। 89 साल की उम्र में उनका यह जोश वाकई काबिल-ए-तारीफ था। इस दौरान धर्मेंद्र ने प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी और सिर पर ब्लैक कैप लगाई हुई थी। इस लुक में वह बेहद हैंडसम नजर आ रहे थे।

फैंस ने जमकर किए कमेंट्स

धर्मेंद्र का यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, और उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, धर्मेंद्र जी इस उम्र में भी उतने ही हैंडसम हैं। एक दूसरे ने कहा, वाह, क्या बात है! जबकि एक और यूजर ने लिखा, इस उम्र में भी धर्मेंद्र जी का जलवा कायम है। इसके अलावा और भी कई फैंस ने इस वीडियो पर धर्मेंद्र की उम्र और जोश की तारीफ की है।

'जाट' की कहानी और कास्ट

सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जाट' आज, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ कई बड़े स्टार्स भी नजर आएंगे, जैसे राम्या कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा, उर्वशी रौतेला, और विनीत कुमार सिंह। फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा नेगेटिव रोल में दिखेंगे। सनी देओल इस फिल्म में एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं, और फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज है।