धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट

बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग उनके घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। इसी क्रम में शत्रुघ्न सिन्हा ने सनी और बॉबी से मिलने के बाद हेमा मालिनी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर की।

शत्रुघ्न सिन्हा ने जताई संवेदनाएं

धर्मेंद्र को अपना बड़ा भाई मानने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, अपनी प्रिय फैमिली फ्रेंड हेमा मालिनी से मिला। अपने बड़े भाई धर्मेंद्र के निधन के बाद इस दर्दनाक समय में उनसे मिलना दिल तोड़ने वाला था। उनकी दोनों सुंदर बेटियों, ऐशा देओल और अहाना से भी मुलाकात कर उनके इतने बड़े नुकसान पर सांत्वना दी। धरमजी दयालु और सौम्य आत्मा वाले थे। वह आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी। इस मुश्किल समय में उनकी शांति के लिए प्रार्थनाएं। ईश्वर उन सबकी रक्षा करें, ओम शांति।

लगातार दिखा रहे समर्थन

धर्मेंद्र के बीमारी के दौरान जब वह हॉस्पिटल से घर लौटे थे, तब भी शत्रुघ्न सिन्हा उनके मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी पत्नी पूनम सिन्हा भी उनके साथ थीं। शत्रुघ्न ने हेमा के साथ अपने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं, जिसमें उनके गहरे दोस्ताना रिश्ते की झलक दिखती है।

धर्मेंद्र के निधन से टूटी हेमा

धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और पोस्ट शेयर करके उन्हें याद किया। हाल ही में यूएई के फिल्ममेकर और धर्मेंद्र के बड़े प्रशंसक हमद भी हेमा से मिलने पहुंचे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में बताया कि हेमा से उनकी क्या बातचीत हुई और यह भी साझा किया कि धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार क्यों जल्दबाजी में किया गया।