ओपनिंग डे पर 5 से 7 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो सकती है देवा, एडवांस बुकिंग में दर्शकों का उत्साह कम

लम्बे समय से चर्चाओं में रही सिद्धार्थ राय कपूर निर्मित और शाहिद कपूर अभिनीत देवा 31 जनवरी शुक्रवार को सिनेमाई परदे पर दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म के ट्रेलर और टीजर ने दर्शकों को जबरदस्त एक्शन फिल्म की झलक पेश की, जिसने उन्हें इस फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ाने में सफलता प्राप्त की। हाल ही में अपने एक साक्षात्कार में सिद्धार्थ राय कपूर ने कहा था कि उन्होंने शाहिद कपूर की इस फिल्म का टाइटल सुभाष घई से माँगा, क्योंकि इस नाम को उन्होंने रजिस्टर्ड करवा रखा था। गौरतलब है कि 80 के दशक में अमिताभ बच्चन को लेकर सुभाष घई ने एक मेगा बजट फिल्म देवा की घोषणा की थी, जिसका बहुत बड़े स्तर पर मुहूर्त शॉट शूट किया गया था। फिल्म की शूटिंग शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही सुभाष घई ने अचानक से इस फिल्म को बंद कर दिया। तब मीडिया में कहा गया था कि अमिताभ बच्चन और सुभाष घई के बीच रचनात्मक मतभेदों के चलते यह फिल्म बंद कर दी गई। अब शाहिद कपूर की देवा का इतना बज क्रिएट हो चुका है कि इसे देखते हुए लग रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग करेगी। हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग में अभी कोई विशेष उत्साह नजर नहीं आ रहा है।

‘देवा’ ने एडवांस बुकिंग में अब तक कितनी कर ली कमाई?


शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसके बाद लग रहा है कि रिलीज के बाद तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा देगी। हर शुक्रवार सिनेमाई परदे पर नई फिल्म देखने के शौकीन दर्शकों ने इसकी एडवांस बुकिंग में रुचि दिखाई जो ज्यादा उत्साहवर्धक नजर नहीं आ रही है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘देवा’ ने प्री टिकट सेल में अब तक 1.15 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। फिल्म के 2डी हिंदी शो के लिए अब तक 22 हजार 676 टिकटों की एडवांस बुकिंह हुई है। वहीं ICE फॉर्मेट में फिल्म के 116 टिकटों की ब्रिक्री हुई है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अब तक 54.85 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों की एडवांस बुकिंग से देवा ने 1.16 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म देशभर में 6,486 शो में लगभग 22,823 टिकट बेचने में सफल रही है।

एडवांस बुकिंग के रुझान को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि देवा ओपनिंग डे के दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 6-7 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। यह आंकड़ा भी तभी प्राप्त हो सकता है जब आज गुरुवार के दिन फिल्म की एडवांस बुकिंग 3 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाए अन्यथा पहले दिन का कारोबार 5 करोड़ तक ही सिमट जाएगा।

बता दें कि देवा में, शाहिद एक शानदार लेकिन दबंग पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि पूजा हेगड़े एक जर्नलिस्ट के रोल में नजर आएंगी। सैल्यूट और कायमकुलम कोचुन्नी जैसी मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए फेमस रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित, देवा को एक्शन से भरपूर फिल्म बताया जा रहा है।

वैसे इसे अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'स्काई फोर्स' से मुकाबला करना पड़ेगा। ये फिल्म पिछले हफ्ते बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। स्काई फोर्स फिलहाल 100 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है।