कानूनी विवादों में घिरी रजनीकांत की ‘काला’, 101 करोड़ रुपये के मानहानि का दावा

पिछले लंबे समय से लगातार चर्चाओं में रहने वाली रजनीकांत की ‘काला’ आखिरकार इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है, लेकिन ‘काला’ को लेकर सुपरस्टार रजनीकांत की मुश्किलें लगता है कम होती नहीं दिख रही हैं। फिल्म को पहले कावेरी जल विवाद के चलते कर्नाटक में बैन करने की बात कही गई और अब एक शख्स ने रजनीकांत को लीगल नोटिस भेजकर मुश्किल में डाल दिया है। इस शख्स का दावा है कि ‘काला’ उनके पिता की लाइफ पर बेस्ड है और इसके एवज में उन्होंने 101 करोड़ रुपये के मानहानि का दावा भी किया है।


एक्टर रजनीकांत को यह नोटिस भेजने वाला शख्स एस तिराविम का बेटा जवाहर नाडर है। पत्रकार जवाहर नडार ने दावा किया है कि फिल्म में रजनीकांत जिस किरदार को निभा रहे हैं वह रियल लाइफ में मेरे पिता थिराव‍यिम नडार ही हैं। जवाहर का यह भी आरोप है फिल्म में उनके पिता के किरदार को नेगेटिव दिखाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा लग रहा है कि यह सब किसी पॉलिटिकल एजेंडे को ध्यान में रखकर पिछड़ी जाति के अधिकारों के हनन के लिए किया जा रहा है। मेरे पिता जी का नाम अलग-अलग इंटरव्यू देकर मीडिया में उछाला जा रहा है। यह सब रजनीकांत उच्च वर्ग और अमीरों का साथ पाने के लिए कर रहे हैं। इसके कारण समाज में हमारी सामाजिक छवि खराब की जा रही है।

जवाहर के वकील सईद अब्बास की ओर से भेजे गए इस नोटिस में कहा गया है- ‘गलत और झूठी बातों के लिए हमें लिखित सफाई चाहिए और लिखित गलती देना होगा। यदि आपने यह नहीं किया तो हम समझेंगे कि यह आप ने जान बूझ कर मेरे क्लाइंट का नाम पब्लिक में उछालने के लिए कर रहे हैं। मेरे क्लाइंट जवाहर नाडर के पिता एस तिराविम तमिलनाडु के एक छोटे से गांव से 1957 में मुंबई आए थे।

तमिलनाडु के लोग उन्हें गॉडफादर भी मानते थे। उन्होंने अपने नाम का प्रयोग कर पुलिस और नेताओं से परेशान लोगों की मदद की थी। उनका गुड़ का व्यापार था, उन्हें गुड वाला सेठ के नाम से भी जाना जाता था। लोग उन्हें अन्नाची के नाम से भी जानते थे। उनका समाज के हर वर्ग के साथ अच्छा रिश्ता था। उनके खिलाफ मुंबई और तमिलनाडु में किसी भी पुलिस थाने में किसी भी प्रकार का कोई केस दर्ज नहीं था।’

बहरहाल, देशभर में रजनीकांत के फैंस ‘काला’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रजनीकांत तमिल लोगों के अधिकार के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे। फिल्म में नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा की हैं। फिल्म 7 जून को रिलीज हो रही है।