प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी, और राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कभी यह नहीं सोचा था कि वह बॉलीवुड अभिनेत्री बनेंगी और इतनी कामयाब होंगी। कभी नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी दीपिका पादुकोण ने खेल जगत को छोडक़र मॉडलिंग में नाम कमाया और फिर फिल्मों में प्रवेश किया। वर्ष 2006 में कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से अपना फिल्म करियर शुरू करने वाली दीपिका पादुकोण ने वर्ष 2007 में फराह खान निर्देशित शाहरुख अभिनीत फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से हिन्दी फिल्मों में प्रवेश किया। अपनी पहली हिन्दी फिल्म में शाहरुख खान के साथ दोहरी भूमिका में नजर आई दीपिका ने करियर कर पहला फिल्मफेयर पुरस्कार इसी फिल्म के लिए अपने नाम किया।
ओम शांति ओम से शुरू हुआ सफलता का यह दौर लगातार जारी है। हालिया प्रदर्शित ‘पद्मावत’ ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया है। अपने 10 साल के करियर में दीपिका पादुकोण ने अपने अभिनय से न सिर्फ भारतीयों अपितु विदेशियों को भी दीवाना बनाने में सफलता प्राप्त की जिसके चलते उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में प्रवेश किया। वर्ष 2017 में उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स’ प्रदर्शित हुई। हालांकि उन्होंने इसके बाद कोई हॉलीवुड फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन संभावनाएँ व्यक्त की जा रही हैं वे जल्द ही बॉण्ड सीरीज की अगली फिल्म में बॉण्ड गर्ल के रूप में नजर आ सकती हैं।
ऐसा नहीं है कि दीपिका पादुकोण को अपनी हर फिल्म से सफलता प्राप्त हुई है। ओम शांति ओम के बाद उन्होंने लगातार कई फिल्मों में काम किया। उनकी अभिनीत फिल्मों में इम्तियाज अली निर्देशित लव आजकल और लफंगे परिंदे विशेष रहीं, वहीं 2008 में आई बचना ए हसीनों और 2010 में आई हाउसफुल में उनके अभिनय की जबरदस्त आलोचना हुई। अपनी असफलता से सबक लेते हुए दीपिका ने अपने अभिनय के साथ-साथ फिल्मों के चुनाव में भी सुधार किया। इसी दौर में उन्होंने सैफ अली खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘कॉकटेल’ में काम किया। वर्ष 2012 में प्रदर्शित हुई यह फिल्म दीपिका के करियर को नई दिशा देने में कामयाब रही। इस फिल्म के लिए उन्होंने कई पुरस्कार अपनी झोली में डाले।
‘कॉकटेल’ की सफलता का खुमार उतरा भी नहीं था कि उन्होंने दर्शकों को लगातार कई सुपर हिट फिल्मों के जरिए अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया। उनकी अभिनीत फिल्मों ‘ये जवानी है दीवानी’, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, गोलियों की रासलीला-रामलीला, बाजीराव मस्तानी सर्वाधिक कमाई वाली फिल्में साबित हुईं। इनमें जहाँ चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर ने 200 करोड़ से ज्यादा कमाई की, वहीं दूसरी ओर ये जवानी है दीवानी, गोलियों की रासलीला-रामलीला और बाजीराव मस्तानी ऐसी फिल्में रहीं जिन्होंने 150 से 199 करोड़ के मध्य कमाई की है।
अभिनय के लिए उन्होंने जहाँ 2007 में ओम शांति ओम के लिए फिल्म फेयर जीता था, उसे उन्होंने दो बार और अपनी झोली में डालने में सफलता प्राप्त की। गोलियों की रासलीला रामलीला और पिंकू के लिए दीपिका पादुकोण ने यह पुरस्कार जीता था। इन दोनों फिल्मों में उनका अभिनय असरदार था।
हाल ही में प्रदर्शित हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में भी उन्होंने शानदार काम किया है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म जगत भी उनकी तारीफ कर रहा है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए एक बार फिर से दीपिका फिल्मफेयर का पुरस्कार जीतने में कामयाब हो जाएंगी।