कोरोना वायरस : मुश्किल घड़ी में मदद के लिए आगे आए प्रभास, 4 करोड़ रुपए किए डोनेट

कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी से लड़ने के लिए जहां एक तरफ सरकार अपना काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड, टीवी सेलेब्स और साउथ के एक्टर्स मदद के लिए आगे आ रहे है। 'बाहुबली' स्टार प्रभास ने 4 करोड़ रुपए डोनेट करने का फैसला किया है। साउथ फिल्मों के प्रोड्यूसर बी।ए। राजू ने ट्वीट कर लिखा कि- प्रभास ने 4 करोड़ रुपए डोनेट करने का फैसला किया है। इसमें से तीन करोड़ रुपए पीएम राहत कोष में दान करेंगे। वहीं, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सीएम राहत कोष में 50-50 लाख रुपए दान करेंगे। बता दे, प्रभास हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद जॉर्जिया से वापस लौटे हैं और इस वक्त सेल्फ आइसोलेशन में हैं। प्रभास ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है। प्रभास अपनी अगली फिल्म में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे।

प्रभास के अलावा साउथ के पॉपुलर एक्टर राम चरण ने भी 70 लाख रुपए डोनेट करने की घोषणा की है। राम चरण ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह यह पैसे पीएम राहत कोष और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सीएम राहत कोष में डोनेट करेंगे। साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू भी 1 करोड़ रुपए डोनेट करेंगे। महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सीएम राहत कोष में 50-50 लाख रुपए डोनेट करने की घोषणा की है। राम चरण के अंकल और एक्टर पवन कल्याण भी मदद के लिए आगे आए हैं। पवन कल्याण ने पीएम राहत कोष में 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सीएम राहत कोष में 50-50 लाख डोनेट करने की घोषणा की है।

बॉलीवुड के स्टार्स भी लोगों की मदद के हाथ बढ़ाए हैं। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कोरोना से चल रही इस जंग में 50 लाख रुपये दान दिए हैं। वहीं खबर है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी 20 लाख रुपये डोनेट किए हैं।