‘ब्रह्मास्त्र’ का मोशन पोस्टर और रिलीज डेट आई सामने, क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिली ये राहत

मच अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इसमें एक्टर रणबीर कपूर हाथ में त्रिशूल लिए दिख रहे हैं। रणबीर की आंख पर चोट का निशान है, जिसमें से खून रिस रहा है। इसके पहले हैवी वीएफएक्स सीन के जरिए ब्रह्मांड के सबसे पावरफुल वैपन तक आने का नजारा दिखाया गया। मोशन पोस्टर इवेंट दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में हुई, जहां फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी, एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर ने फैंस के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान रणबीर अपने पिता दिवंगत ऋषि कपूर को याद कर भावुक नजर आए। साथ ही उन्होंने उनका मशहूर गाना ओम शांति ओम भी गुनगुनाया।

फिल्म में रणबीर शिवा तो आलिया ईशा के किरदार में दिखेंगी। इससे पहले आलिया और मुखर्जी बंगला साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे थे। आलिया ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया भी हैं। तीन हिस्सों में बनी यह फिल्म 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में एक साथ 9 सितंबर को रिलीज होगी। ‘ब्रह्मास्त्र' के मेकर्स की माने तो यह देश में बनी सबसे महंगी फिल्म होगी। उन्होंने संकेत किया इसका बजट 300 करोड़ रुपए से ज्यादा भी हो सकता है।


3 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए थे शाहरुख के बेटे आर्यन

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 3 अक्टूबर को मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद मादक पदार्थ रखने, उसकी खपत और बिक्री या खरीद के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें हाईकोर्ट ने जमानत दे दी, लेकिन उन पर 14 शर्तें भी लगाई थीं। इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को आर्यन को क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के दफ्तर में साप्ताहिक पेशी से छूट दे दी। न्यायमूर्ति एन. डब्ल्यू. साम्ब्रे की एकल पीठ ने कहा कि आर्यन को जमानत देते समय लगाई गई शर्त कि उन्हें हर शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर में पेश होना होगा, को संशोधित किया जाता है।

आवेदक (आर्यन) एजेंसी की ओर से निर्देश दिए जाने पर एनसीबी के दिल्ली स्थित दफ्तर में उपस्थित होंगे, बशर्ते एनसीबी आवेदक को 72 घंटे का नोटिस जारी करे। साथ ही आवेदक यदि अपना बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली की यात्रा कर रहा है, तो उसे अपना यात्रा कार्यक्रम जमा करने की आवश्यकता नहीं है। वह मुंबई के बाहर किसी अन्य यात्रा के मामले में अपना यात्रा कार्यक्रम एनसीबी को प्रस्तुत करेगा। 23 वर्षीय आर्यन को 28 अक्टूबर को जमानत मिली थी।