शनिवार को ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी Brahmastra!

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ रुपये से शुरुआत करने वाली रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। यह आंकड़ा आज शनिवार को हासिल हो जाएगा। फिल्म ने शुक्रवार तक 183.22 करोड़ का कारोबार कर लिया है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि आज शनिवार को फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। 'ब्रह्मास्त्र' शनिवार को अगर 16 करोड़ से थोड़ा ज्यादा कमाती है, तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई आराम से 200 करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े को छू लेगी। और इस हिसाब से रविवार का कलेक्शन भी 18-20 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है। दूसरे वीकेंड के अंत में 'ब्रह्मास्त्र' का टोटल इंडिया कलेक्शन 220 करोड़ के बहुत करीब हो सकता है। अगर जनता में फिल्म का क्रेज शनिवार की ही तरह बढ़ा, तो ये आंकड़ा पार भी हो सकता है।

आपको बता दे, गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये से थोड़ा-सा ऊपर सिमट जाने वाली 'ब्रह्मास्त्र' ने शुक्रवार को एक बार फिर से जंप ली। थिएटर्स में अपने दूसरे शुक्रवार को 'ब्रह्मास्त्र' ने करीब 10.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिसमें से सिर्फ हिंदी वर्जन का कलेक्शन 9.50 करोड़ के करीब है। 'ब्रह्मास्त्र' का कलेक्शन जब गुरुवार को दहाई के अंक से नीचे गया तो लोगों को लगा कि अब फिल्म का क्रेज कम होना शुरू हो गया है। लेकिन शुक्रवार की कमाई थोड़ी-सी बेहतर होने से लगा कि फिल्म टिकी रहेगी। मगर शनिवार के लिए जिस तरह 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग हुई है, वो इशारा कर रही है कि फिल्म की कमाई, सोमवार के कलेक्शन के आसपास रह सकती है।