Brahmastra Box Office Collection Day 11: ब्रह्मास्त्र की कमाई में आई भारी गिरावट, क्या 250 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र की कमाई में लगता है अब ब्रेक लग गया है। दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि सेकंड मंडे टेस्ट में फिल्म फेल साबित हुई है। फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सेकंड वीकेंड में 40 करोड़ के करीब कमाई करने के बाद सोमवार यानी 11वें दिन मूवी ने 4.80 करोड़ ही कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म का 11 दिनों 220.05 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने पहले सोमवार को भारत में 16.5 करोड़ का कारोबार किया था और पहले हफ्ते में फिल्म ने शानदार 173.22 करोड़ रूपये का कारोबार किया था।

बॉलीवुड की तरफ से बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मूवी ने जान डाली है। फिल्म को क्रिटिक्स ने निगेटिव रिव्यू दिए बावजूद इसके ब्रह्मास्त्र लोगों को पसंद आ रही है। ब्रह्मास्त्र की कमाई ने सभी को चौंकाया है। फिल्म की पूरी टीम इस सक्सेस से बेइंतहा खुश है। रणबीर कपूर की मूवी का डंका वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी बज रहा है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 10 दिनों में 360 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है।

250 करोड़ की ओर बढ़ रही ब्रह्मास्त्र

ब्रह्मास्त्र तेजी से 250 करोड़ कमाने की ओर बढ़ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अपने तीसरे वीकेंड में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। दरअसल, इस शुक्रवार भी सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। इसलिए ब्रह्मास्त्र के पास 30 सितंबर तक सिनेमाघरों में रूल करने का मौका है। थियेटर्स में 30 सितंबर को ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रेम वेधा रिलीज हो रही है।