'अवतार 2', 'सर्कस' और 'दृश्यम 2', जाने कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों का बिता शुक्रवार

शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में नई-नई फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए रिलीज होती हैं। कल सिनेमाघरों में रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' रिलीज हो चुकीहै और 'अवतार 2'और 'दृश्यम 2' दोनों फ़िल्में पहले से सिनेमाघरों में चल रही हैं। अब इन तीनों फिल्मों की कमाई पर एक नजर डालते हैं। जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' की रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। पहले तीन दिन धुआंधार कमाई करने के बाद वीकडेज में 'अवतार 2' के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। 'अवतार 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो पहले हफ्ते में फिल्म ने 193.6 करोड़ का कारोबार कर लिया है। शुक्रवार को फिल्म ने 13.25 करोड़ का कारोबार किया है। जिसके बाद इस फिल्म की कुल कमाई 206.85 करोड़ रुपये हो गई है।

अजय देवगन की सस्पेंस थ्रिलरफिल्म 'दृश्यम 2' ने पिछले महीने 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म टिकट खिड़की पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी। फिल्म के कारोबार में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहीथी। लेकिन 'अवतार 2' के रिलीज होने के बाद से अजय देवगन की फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई थी। पांचवां हफ्ते में फिल्म ने कुल 8.98 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 224.68 करोड़ रुपये हो गया है।

अब बात करते है कल रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'सर्कस' की। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने कियाहै। लेकिन तब भी यह फिल्म पहले दिन दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में नाकाम रही है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से 'सर्कस' ने ओपनिंग डे पर महज 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। आपको बता दे, इससे पहले रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' आई थी। ये फिल्म पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।