बॉलीवुड की मेगा वॉर-एक्शन फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रच रही है। रिलीज़ के साथ ही जिस तरह इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ी, उसने छावा, गदर 2 और धुरंधर जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। चार दिनों के ओपनिंग वीकेंड में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद अब फिल्म पांचवें दिन यानी मंगलवार को भी दमदार प्रदर्शन कर रही है। खास बात यह है कि वीक डेज होने के बावजूद ‘बॉर्डर 2’ का कलेक्शन बाकी फिल्मों से कहीं आगे बना हुआ है। आइए जानते हैं मंगलवार के शुरुआती आंकड़े, ऑक्यूपेंसी और अब तक की कुल कमाई का पूरा हाल।
पहले चार दिनों में कितना कमा चुकी है ‘बॉर्डर 2’, जानिए पूरा ब्रेकअप‘बॉर्डर 2’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और कलेक्शन 36.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन 21.67 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई।
तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने असली रिकॉर्ड बनाया। लगभग 49.32 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ ‘बॉर्डर 2’ ने 54.5 करोड़ रुपये कमा लिए। इसके बाद भी कमाई का सिलसिला थमा नहीं। चौथे दिन रिपब्लिक डे के मौके पर फिल्म ने 8.26 प्रतिशत की और ग्रोथ के साथ 59 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
इस कमाई के साथ ‘बॉर्डर 2’ ने सबसे ज्यादा कमाने वाली फर्स्ट मंडे फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया। फिल्म ने ‘टाइगर 3’ (58 करोड़), ‘पुष्पा 2’ (46.4 करोड़), ‘बाहुबली 2’ (40.25 करोड़), ‘एनिमल’ (40.06 करोड़) और ‘गदर 2’ (38.7 करोड़) जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
पांचवें दिन की कमाई ने भी दिखाया दम (Border 2 Box Office Day 5)ट्रेड से जुड़े आंकड़े जारी करने वाली वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, मंगलवार को दोपहर 1 बजे तक ‘बॉर्डर 2’ करीब 8.2 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस शुरुआती कमाई के साथ फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 185.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, फाइनल आंकड़े रात 10 बजे तक सामने आएंगे।
‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (डे-वाइज)पहला दिन – 30 करोड़
दूसरा दिन – 36.5 करोड़
तीसरा दिन – 54.5 करोड़
चौथा दिन – 59 करोड़
पांचवां दिन – 8.2 करोड़ (दोपहर 2 बजे तक)
कुल कलेक्शन – 185.2 करोड़
वीक डे का असर, फिर भी मजबूत ऑक्यूपेंसीमंगलवार को वर्किंग डे होने के कारण ‘बॉर्डर 2’ की मॉर्निंग शोज की ऑक्यूपेंसी 11.21 प्रतिशत दर्ज की गई। हालांकि, यह आंकड़ा पहले चार दिनों के मुकाबले कम है, लेकिन वीक डेज के लिहाज से इसे मजबूत माना जा रहा है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि शाम और नाइट शोज में ऑक्यूपेंसी और बेहतर हो सकती है।
ब्लॉकबस्टर की राह पर ‘बॉर्डर 2’, ट्रेड एक्सपर्ट्स का बड़ा दावाट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, “इस समय ‘बॉर्डर 2’ को रोक पाना किसी के लिए आसान नहीं है। फिल्म ने रिलीज़ से पहले की सभी उम्मीदों को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर नेगेटिव बातें करने वालों को इसकी धमाकेदार बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस ने पूरी तरह खामोश कर दिया है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “‘बॉर्डर 2’ फिलहाल पूरी तरह ब्लॉकबस्टर ट्रैक पर चल रही है। अब मंगलवार से गुरुवार तक का कलेक्शन यह तय करेगा कि फिल्म की रफ्तार कितनी लंबी और कितनी मजबूत रहने वाली है।”
मेकर्स का दावा: चार दिनों में 193 करोड़ पारफिल्म की प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा किए हैं। पोस्ट में लिखा गया,
“जब हिंदुस्तान को कोई कहानी दिल से पसंद आती है, तो नतीजा ऐसा ही होता है।” इसके साथ मेकर्स ने दावा किया कि ‘बॉर्डर 2’ ने चार दिनों में 193.48 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और इसे देश की जीत बताया।
‘बॉर्डर 2’ की दमदार स्टारकास्ट‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म में सनी देओल लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं वरुण धवन परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभा रहे हैं। दिलजीत दोसांझ भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।