भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जब पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया, उसी दिन बॉक्स ऑफिस पर भी जश्न का माहौल देखने को मिला। सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने इस खास दिन ऐसा तूफानी प्रदर्शन किया कि बड़े-बड़े रिकॉर्ड धराशायी हो गए। 1997 की सुपरहिट और कल्ट क्लासिक फिल्म बॉर्डर के इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल ने न सिर्फ दर्शकों के दिल जीते, बल्कि कमाई के मामले में भी ‘पुष्पा 2’ से लेकर ‘गदर 2’ तक के गुरूर को चकनाचूर कर दिया।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह वॉर ड्रामा फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की दमदार मौजूदगी ने कहानी को और भी प्रभावशाली बना दिया है। देशभक्ति, इमोशन और एक्शन का जबरदस्त तड़का दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया है। नतीजा ये रहा कि रिलीज़ के साथ ही ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर नोट छापने की मशीन बन गई। आइए जानते हैं कि फिल्म ने रिलीज़ के चौथे दिन यानी पहले मंडे को कितनी बड़ी कमाई दर्ज की।
चौथे दिन भी नहीं थमी ‘बॉर्डर 2’ की रफ्तार‘बॉर्डर 2’ का जादू लगातार चार दिनों से दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले दिन से ही जबरदस्त रही और हर गुजरते दिन के साथ सिनेमाघरों में भीड़ और बढ़ती चली गई। कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये के साथ शानदार ओपनिंग की। शनिवार को इसकी कमाई 36.5 करोड़ रुपये रही, जबकि रविवार को फिल्म ने लंबी छलांग लगाते हुए 54.5 करोड़ रुपये बटोर लिए। इस तरह ओपनिंग वीकेंड में ही ‘बॉर्डर 2’ ने 121 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।
चौथे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी का पूरा फायदा फिल्म को मिला। देशभक्ति की लहर और पॉजिटिव रिस्पॉन्स के चलते सोमवार को भी थिएटर्स हाउसफुल नजर आए।
सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले मंडे को करीब 59 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है।
इसके साथ ही फिल्म का चार दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर 180 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
पहले मंडे पर बना ऐतिहासिक रिकॉर्डपहले मंडे को ‘बॉर्डर 2’ ने ऐसा इतिहास रचा है, जो अब तक किसी भी फिल्म के लिए आसान नहीं रहा। इसने पहले मंडे की कमाई के मामले में कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। ‘पुष्पा 2’, ‘पठान’, ‘जवान’, ‘गदर 2’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए ‘बॉर्डर 2’ इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है। सैकनिल्क के अनुसार, पहले मंडे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप फिल्मों की सूची कुछ इस तरह है—
बॉर्डर 2 – 59 करोड़ रुपये
टाइगर 3 – 58 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 – 46.4 करोड़ रुपये
बाहुबली 2 – 40.25 करोड़ रुपये
एनिमल – 40.06 करोड़ रुपये
गदर 2 – 38.7 करोड़ रुपये
स्त्री 2 – 38.1 करोड़ रुपये
टाइगर जिंदा है – 36.54 करोड़ रुपये
हाउसफुल 4 – 34.56 करोड़ रुपये
कृष 3 – 33.41 करोड़ रुपये
जवान – 30.5 करोड़ रुपये
200 करोड़ क्लब से बस एक कदम दूरचार दिनों में 180 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी ‘बॉर्डर 2’ अब 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने से महज कुछ कदम दूर है। फिल्म को इस ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने के लिए अब सिर्फ 20 करोड़ रुपये और कमाने हैं। जिस तरह से फिल्म को दर्शकों का प्यार और शानदार वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि मंगलवार तक यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। कुल मिलाकर, ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर देशभक्ति के साथ-साथ कमाई का भी नया इतिहास लिख दिया है।