सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, लेकिन उससे पहले ही दर्शकों में इसे लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। रिलीज से ठीक चार दिन पहले, 19 जनवरी को जैसे ही एडवांस बुकिंग शुरू हुई, वैसे ही टिकट खिड़कियों पर मानो होड़ लग गई। महज कुछ घंटों के भीतर फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ऐसा आंकड़ा छू लिया, जिसने ट्रेड पंडितों को भी चौंका दिया है।
रिलीज से पहले ही छाया ‘बॉर्डर 2’ का क्रेज
कोइमोइ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ ने एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन शुरुआती घंटों में करीब 1.94 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। यह आंकड़ा ब्लॉक सीटों को शामिल किए बिना बताया जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि पहले दिन के लिए देशभर की 5200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर दोपहर 12 बजे से पहले ही लगभग 56 हजार टिकट बिक चुके थे। खास बात यह रही कि नेशनल सिनेमा चेन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में ही दोपहर से पहले तक करीब 28 हजार टिकट बिक गए। इन आंकड़ों से साफ है कि फिल्म को लेकर दर्शकों का जुनून अपने चरम पर है। रिलीज में अभी चार दिन बाकी हैं और ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि एडवांस बुकिंग के आंकड़े आने वाले दिनों में और भी नए कीर्तिमान बना सकते हैं। एडवांस बुकिंग में कई फिल्मों को छोड़ा पीछे
पहले ही दिन की एडवांस बुकिंग के दम पर ‘बॉर्डर 2’ ने सनी देओल की पिछली फिल्म ‘जाट’ के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिया है। जहां ‘जाट’ ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से (ब्लॉक सीटों को छोड़कर) 2.59 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने इसका करीब 75 फीसदी कलेक्शन आधे से भी कम समय में हासिल कर लिया है। इतना ही नहीं, एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने पहले दिन 1.84 करोड़ रुपये जुटाए थे। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में ‘बॉर्डर 2’ कई और फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए एडवांस बुकिंग की दौड़ में नई ऊंचाइयों को छू सकती है।