जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिलने पहुंचे सलमान खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंच चुके हैं। काला हिरण शिकार मामले में दोषी पाए जाने के बाद जोधपुर की निचली अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद जोधपुर की जेल में सलमान को 2 दिन तक रहना पड़ा। सेशन कोर्ट ने उन्हें दो शर्तों पर जमानत दिया, लगभग 15 दिनों के बाद सलमान फिर अपनी काम पर लौट चुके हैं। ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म 'रेस 3' की बची हुई शूटिंग को सलमान खान अब खत्म करने के लिए कश्मीर पहुंच चुके हैं। वहा सलमान खान और फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की है। सलमान और फिल्म की टीम दो दिवसीय शूटिंग के लिए राज्य के खूबसूरत हिल स्टेशन सोनमर्ग पहुंची है। 'रेस-3' का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं।

तौरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुलाकात की एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में तौरानी महबूबा, सलमान और अभिनेता के बॉडीगार्ड शेरा के साथ खड़े हैं। तोरानी ने ट्वीट किया, "सलमान के साथ 'रेस-3' के फाइनल लैप के लिए कश्मीर में हमारा स्वागत करने के लिए हम मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का शुक्रिया अदा करते हैं।"

फिल्म 'रेस-3' में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नाडिज, डेजी शाह और साकिब सलीम भी हैं। फिल्म 15 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।