खुद तंदरुस्त और फिट दिखने के लिए धीरे धीरे बॉलीवुड में भी शाकाहार का प्रचलन बढा है। इनमें से कई पेटा इंडिया से भी जुड़े हुए है। कौन है ऐसे हीरो हेरोइन जो खुद को बताते है शाकाहारी सोनंम कपूर
सोनम ने पांच साल पहले ही छोड़ दिया था नॉनवेज खाना और अब वो डेरी उत्पाद भी छोड़ चुकी है। नेहा धूपिया
नेहा भी पेटा इंडिया से जुडी हुई है और बताती है कि शाकाहारी होना उनके लिए मानसिक एवं शारीरिक सुंदरता के लिए जरूरी है अमिताभ बच्चन
इस सूची में एक बड़ा नाम अता है वो है अमिताभ बच्चन का जो बचपन से ही शाकाहार के हिमायती रहे है! इस उम्र में भी फिट और एक्टिव रहने का राज़ वो अपने वेजेटेरियन होने को ही बताते है। आमिर खान
आमिर खान भी हाल ही में शाकाहारी हो गए है। इन्होंने तमाम डेयरी प्रोडक्ट्स को भी बाय बाय कर दिया है! अनुष्का शर्मा
अनुष्का भी जानवरों से प्यार करती है और नॉनवेज नही खाती। हालाँकि वो इसका कारण अपने डॉग को बताती है उसे मीट की गंध पसन्द नही है इसलिए उन्होंने नॉनवेज छोड़ दिया!