सितम्बर 2017 में बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट फिल्म जुड़वा-2 देने वाले अभिनेता वरुण धवन की इस वर्ष दो फिल्मों—अक्टूबर और सुई धागा-मेक इन इंडिया का प्रदर्शन होने जा रहा है। इन फिल्मों का कथानक फार्मूला फिल्मों की तरह नहीं है। यह विषय आधारित फिल्में हैं, कुछ वैसी ही जैसी उनकी ‘बदलापुर’ थी। इन फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस संशय में है। उसे यह उम्मीद तो है यह फिल्में सफल होंगी लेकिन यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार नहीं कर पाएंगी।
युवा वर्ग वरुण धवन का प्रशसंक है। वह उन्हें हंसते खेलते गाते और रोते हुए पसन्द करता है। उन्हें गंभीर भूमिका में देखना उन्हें नागवर गुजरता है। बॉलीवुड में जिस किसी ने भी वरुण धवन की 13 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘अक्टूबर’ का रश प्रिंट देखा है वे वरुण को देखकर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं। यह एक प्रेम कहानी है, जिसमें जबरदस्त ट्वीस्ट हैं। फिल्म के निर्देशक शुजीत सरकार हैं, जिनकी पिछली दो फिल्मों पीकू और पिंक ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त की थी। वरुण धवन के साथ इस फिल्म में बनिता संधू नजर आएंगी। यह उनकी पहली फिल्म है।
वेलेंटाइन डे के दिन इस फिल्म का एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में फिल्म के तीन दृश्यों को दिखाया गया है, जिन्हें देखने के बाद यह तय नजर आ रहा है कि यह फिल्म सफल होगी लेकिन 100 करोड़ी नहीं होगी।
फिल्म में बनिता संधू को लेने के बारे में शुजीत सरकार का कहना है कि प्रेम कहानी में हमेशा से नई जोड़ी को देखना काफी मजेदार होता है, क्योंकि इससे हमेशा फ्रेश और नई तरक की कैमेस्ट्री देखने को मिलती है। वहीं वरुण धवन का कहना है कि अक्टूबर एक खूबसूरत कहानी है, जिसमें मैं एक ऐसे किरदार को निभा रहा हूँ जिसमें आपको कई तरह के रंग देखने को मिलेंगे। इस किरदार को निभाना काफी मुश्किल था। मैंने अपने किरदार में जान भरने के लिए सौ प्रतिशत दिया है।
आईपीएल और परीक्षाओं के दौर में प्रदर्शित होने वाली यह फिल्म बॉक्स आफिस की उम्मीदों को कितना पूरा कर पाती है यह तो 13 अप्रैल को पता चलेगा।